देहरादून में भयानक रहस्य: मुरादाबाद के BSC नर्सिंग छात्र की रहस्यमयी मौत, तीन दोस्तों के साथ घूमने निकला था, झरने के पास मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी उत्तराखंड By Nayan Datt On Oct 15, 2025 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बीएससी नर्सिंग के छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था. मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय आयुष दयाल के रूप में हुई है. उसका शव सहसपुर क्षेत्र में एक झरने के पास संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों ने मामले में हत्या का शक जताया है. इसके आधार पर पुलिस ने आयुष के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें उत्तराखंड SSSC में बड़ा फैसला: स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द,… Oct 11, 2025 उत्तराखंड में शीत लहर की दस्तक: केदारनाथ में पारा शून्य से… Oct 10, 2025 मुरादाबाद के रहने वाले आयुष दयाल देहरादून के एक मेडिकल संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को आयुष अपने तीन दोस्तों नितेश, अभय और विधान के साथ सहसपुर घूमने गया था. इसके बाद आयुष अचानक लापता हो गया. उसके दोस्तों ने पहले उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की और परिजनों को भी इसकी सूचना दी. परिवार के देहरादून पहुंचने पर भद्रराज मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमों ने मिलकर तलाशी शुरू की. 13 अक्टूबर को आयुष का शव एक झरने के नीचे मिला. शव जिस स्थान पर पाया गया, वह उस रूट के उलट था, जहां आयुष अपने दोस्तों के साथ गया था. इस बात से परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने इसे हत्या का मामला बताया. परिजनों की तहरीर पर देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाने में आयुष के तीनों दोस्तों नितेश, अभय और विधान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम करवाया है और जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस इस मामले की अलग-अलग दृष्टि से जांच कर रही है कि यह एक दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले की सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी. मृतक आयुष दयाल का परिवार मुरादाबाद की रेलवे कॉलोनी में रहता है, जहां उनके पिता और बड़ा भाई संयुक्त परिवार में रहते हैं. आयुष के पिता राकेश कुमार का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके बेटे के साथ इतना बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने अपने बेटे के साथ घूमने गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है और सहसपुर थाने में बीएनएस 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. Share