ठंड की ‘अर्ली एंट्री’: बर्फबारी के बाद दिल्ली-NCR, UP और बिहार में कड़ाके की सर्दी, अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Oct 14, 2025 दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि रात के समय दिल्ली वालों को ठंड महसूस हो रही है. यानी दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है. ऐसे में दिल्ली में लोगों ने एसी और कूलर चलाने भी बंद कर दिए हैं. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आगे भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दिल्ली में 5 दिन तक आसमान साफ रहेगा. यह भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: अगले महीने होनी थी शादी,… Oct 13, 2025 दिवाली पर यात्रियों की जेब पर डाका! नोएडा से लखनऊ-वाराणसी का… Oct 13, 2025 आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बने रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली में मौसम एकदम साफ रहेगा. दिल्ली में तेज हवाएं चलने की भी संभावना नहीं है. बर्फबारी के बाद ठंड ने दस्तक दी देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई के बाद बारिश का दौर थम गया है, लेकिन ठंड ने एंट्री कर ली है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. तीनों राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड में सर्द हवाएं चलनी भी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट होने लगी है. आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, जिसके चलते ठंड और बढ़ सकती है. उत्तर-प्रदेश और बिहार का मौसम उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार में भी गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग की ओर से आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बरेली, कासगंज, इटावा, बाराबंकी और बलिया समेत ज्यादातर राज्यों में आसमान साफ है. वहीं बिहार के पटना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस तरह दोनों ही राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इन राज्यों में बारिश की संभावना वहीं 14 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना है. 14 से 19 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा, लक्षद्वीप में अगले 4-5 दिनों तक बिजली कड़कने और तेज हवाएं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दो दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल? 14 से 16 अक्टूबर को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बिजली कड़कने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 14 से 17 अक्टूबर के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अगले 2-3 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. वहीं अगले तीन दिन केरल और माहे, ओडिशा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और माहे, लक्षद्वीप, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने, तेज रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. Share