ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: अगले महीने होनी थी शादी, रेलवे ट्रैक पर गिरने से ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना रविवार की शाम लगभग 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वीडियो में दिखता है कि बाइक सवार युवक रेलवे फाटक पार करता है और जैसे ही ट्रैक की ओर बढ़ता है उसकी बाइक फिसल जाती है. इसके बाद वह तेजी से उठता है और बाइक को संभालने की कोशिश करता है. इसी बीच, पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ जाता है और उसकी वहीं मौत हो जाती है.
दो भाइयों में सबसे बड़ा था तुषार
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार (19 वर्ष) के रूप में हुई है. तुषार ने इस साल 12वीं की परीक्षा पास की थी, लेकिन उसने अभी किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया था. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. परिवार के लोग बताते हैं कि तुषार की शादी 22 नवंबर को तय थी. इस हादसे की वजह से घर में कोहराम मच गया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
दादरी RPF के इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया कि उन्हें एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तुषार की मौत ने न केवल उसके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. लोगों का कहना है कि युवक बहुत ही होशियार और मिलनसार था. वहीं, एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेलवे फाटक के पास वाहन चलाते समय लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि एक छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है. जब फाटक बंद रहे तो रेल फाटक पार नहीं करना चाहिए.