MVA में सियासी हलचल! कांग्रेस को लेकर राज ठाकरे का बदला रुख? संजय राउत ने किया ‘बड़ा दावा’, क्या है नया समीकरण? महाराष्ट्र By Nayan Datt On Oct 13, 2025 शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे खुद चाहते हैं कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) में रहे. इससे पहले राज ठाकरे के उद्धव के साथ गठबंधन को लेकर एमवीए में कांग्रेस के साथ होने का राज ठाकर ने विरोध किया था. पहले राज ठाकरे कांग्रेस के चलते एमवीए में शामिल होने से मना कर रहे थे लेकिन अब संजय राउत ने राज की कांग्रेस के एमवीए में होने को लेकर बदली भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. यह भी पढ़ें पेट के अंदर छिपा था 10KG सोना! कैप्सूल बनाकर ला रहे थे… Oct 13, 2025 शिंदे बनाम उद्धव की असली लड़ाई: संभाजीनगर क्यों बना शिवसेना… Oct 10, 2025 संजय राउत ने कहा, खुद राज ठाकरे की इच्छा है कि कांग्रेस को एमवीए में होना चाहिए. यह उनकी भूमिका है निर्णय नहीं. मैं फिर से बोलता हूं क्योंकि हर किसी की महाराष्ट्र में अपनी भूमिका है. जैसे बालासाहेब, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे की अहमियत और भूमिका है. उसी तरह कांग्रेस भी महाराष्ट्र की अहम पार्टी है. इसलिए राज्य के चुनाव आयुक्त से कल की मीटिंग वाले प्रतिनिधिमंडल में राज ठाकरे भी शामिल होंगे. राज ठाकरे ने बैठक बुलाई उधर, महाराष्ट्र में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीतिक दिशा पर चर्चा के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मनसे प्रवक्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर राज ठाकरे ने नेताओं को आने वाले दिनों में पार्टी की कार्यशैली पर मार्गदर्शन दिया. बैठक के बाद मनसे नेता संदीप देशपांडे और बाला नांदगांवकर ने मीडिया से बातचीत की. छठ पूजा को लेकर बड़ा बयान संदीप देशपांडे ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, हमने कांग्रेस को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. इसलिए उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. राज ठाकरे हमारी पार्टी का रुख़ तय करते हैं. राज ठाकरे कांग्रेस के साथ रुख के बारे में फ़ैसला लेंगे और सही समय पर सूचित करेंगे. उन्होंने छठ पूजा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. देशपांडे ने कहा किमनसे छठ पूजा के खिलाफ नहीं है लेकिन अगर इसके पीछे राजनीतिक ताकत दिखाने की कोशिश की गई तो उसका विरोध किया जाएगा, यह राज ठाकरे का रुख है. Share