सनकी अपराधी का खौफनाक अंत: चाकू से हमला, अमानवीय व्यवहार, 40 मामलों में वांछित बदमाश करवा चौथ पर पत्नी के घर से अरेस्ट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 13, 2025 मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. परदेशीपुरा पुलिस की टीम ने आरोपी आशीष पाल (35 वर्ष) निवासी इंदौर को उस समय पकड़ा, जब वह करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचा था. पुलिस ने पहले से ही इलाके में घेराबंदी कर रखी थी. जैसे ही आरोपी घर में दाखिल हुआ, टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें सिवनी लूट कांड: पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज! CM मोहन यादव ने… Oct 14, 2025 पेट्रोल पंप पर खौफनाक मंजर: नोट गिनते समय ड्राइवर की अचानक… Oct 13, 2025 पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आशीष पाल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें लूट, चोरी, मारपीट, धमकी, अवैध वसूली, और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और कई महीनों से भूमिगत होकर अपना नेटवर्क चला रहा था. लोगों को डराकर पैसे वसूलता था थाना प्रभारी आर.डी. कानवा ने बताया कि आशीष पाल का नाम शहर के कुख्यात अपराधियों की सूची में दर्ज है. वह लोगों को डराकर पैसे वसूलता था और जो व्यक्ति उसके खिलाफ शिकायत करने की कोशिश करता, उसे झूठे मामलों में फंसाने या सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की धमकी देता था. वह आतंक फैलाने के लिए लोगों के शरीर पर पेशाब कर देता था. जो लोग विरोध करते उनपर चाकू से हमला कर देता था. उसकी हरकतों से लोग दहशत में रहते थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले हैं. इनमें से एक वीडियो में आरोपी ने एक व्यक्ति को बाथरूम में गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया था. पुलिस को शक है कि आशीष इन वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करता था, ताकि लोगों से जबरन पैसा वसूला जा सके या उन्हें अपनी बात मानने के लिए मजबूर किया जा सके. परदेशीपुरा थाना पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि करवा चौथ की रात को आशीष अपनी पत्नी से मिलने घर आएगा. इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में गुप्त निगरानी बढ़ाई और देर रात उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष पाल का संबंध शहर के कुछ अन्य बदमाशों से भी रहा है और वह उनसे मिलकर अवैध वसूली और धमकी का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस अब उसके मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों और ब्लैकमेलिंग के शिकार लोगों की पहचान की जा सके. क्या बोले अफसर? थाना प्रभारी आर.डी. कानवा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई पुराने मामलों के खुलासे की संभावना है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से इंदौर में सक्रिय अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई आसान होगी. फिलहाल आशीष पाल पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है. Share