पेट के अंदर छिपा था 10KG सोना! कैप्सूल बनाकर ला रहे थे तस्कर, मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने किया भंडाफोड़, गैंग ऐसे करता था तस्करी महाराष्ट्र By Nayan Datt On Oct 13, 2025 मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई जोनल यूनिट ने ऑपरेशन गोल्डन स्वीप नामक विशेष अभियान के तहत एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 10.488 किलोग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना, जिसकी कीमत लगभग ₹12.58 करोड़ के करीब बताई जा रही है. यह भी पढ़ें MVA में सियासी हलचल! कांग्रेस को लेकर राज ठाकरे का बदला रुख?… Oct 13, 2025 शिंदे बनाम उद्धव की असली लड़ाई: संभाजीनगर क्यों बना शिवसेना… Oct 10, 2025 डीआरआई ने इस ऑपरेशन के दौरान 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बांग्लादेशी, छह श्रीलंकाई नागरिक, दो एयरपोर्ट स्टाफ (मीट एंड ग्रीट सेवा से जुड़े), दो हैंडलर और मुंबई स्थित मास्टरमाइंड शामिल हैं. डीआरआई को जानकारी मिली थी कि एयरपोर्ट स्टाफ की मिलीभगत से सोना तस्करी का काम किया जा रहा. आरोपी भारी मात्रा में सोना लेकर मास्टरमाइंड तक पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद डीआरआई की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट हुई और एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अंडे के आकार में बनाकर पेट मे भरते थे जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बेहद सुनियोजित और प्लान बनाकर काम कर रहा था. आरोपी दुबई से सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले ट्रांजिट यात्री कैरियर के रूप में काम करते थे. ये यात्री सोना अंडे के आकार के मोम के कैप्सूल में शरीर के अंदर छिपाकर लाते थे. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद, ये यात्री अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर क्षेत्र में मौजूद मिलीभगत वाले एयरपोर्ट स्टाफ को गुप्त रूप से सोना सौंप देते थे. ये सोना लेने के बाद अंदर के कर्मचारी इसे छिपाकर एयरपोर्ट के बाहर निकाल देते थे. एयरपोर्ट कर्मचारी अवैध रूप से सोना बाहर निकालकर हैंडलरों और रिसीवर्स को सौंपते थे, जो आगे इसे मास्टरमाइंड तक पहुंचाते थे. ऐसे पहुंचाते थे मास्टरमाइंड तक जानकारी के मुताबिक, गिरोह का संचालन मुंबई और दुबई में बैठे मास्टरमाइंड कर रहे थे, जो विभिन्न स्टेज पर ट्रांजिट यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ और स्थानीय सहयोगियों की मदद से यह नेटवर्क चला रहे थे. यह कार्रवाई DRI की इंटेलिजेंस विंग ने की है. एजेंसी ने न सिर्फ एक अहम अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया, बल्कि एयरपोर्ट के भीतर मौजूद इनसाइडर थ्रेट को भी उजागर किया है. Share