J&K राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का ‘मास्टरस्ट्रोक’: 3 उम्मीदवार उतारे, क्या बदलेगा सियासी समीकरण? हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On Oct 12, 2025 जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने वाला हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने रविवार को 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया. यह भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस आउट! उमर अब्दुल्ला का… Oct 13, 2025 हिमाचल-उत्तराखंड में दोहरी स्थिति! समय से पहले बर्फबारी से… Oct 7, 2025 सतपाल शर्मा के दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन हैं. चुनाव आयोग ने चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीजेपी को एक सीट पर बढ़त हासिल है. लेकिन बीजेपी की नजर तीन सीटों पर हैं. बीजेपी बढ़ाएगी चुनावों का रोमांच चुनाव में जोर लगाने के भाजपा के फैसले से चुनाव में और भी रोमांच पैदा होगा, क्योंकि उम्मीद है कि वह अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने हेतु अन्य दलों के विधायकों को लुभाने की गहन कवायद शुरू करेगी. जिसके बाद कांग्रेस और NC ने अपने विधायकों पर नजर बनानी शुरू कर दी है. एक सीट पर कांग्रेस और तीन पर NC जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की ऐलान किया है और कहा था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. क्या है सीटों का समीकरण? 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में, NC के 41 विधायक हैं, उसके बाद बीजेपी के 28, कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3, माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी के 1-1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं. इस समय दो सीटें खाली हैं. राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस दो सीटें आसानी से जीत सकती है, लेकिन अन्य दो सीटों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. Share