झारखंड में IED ब्लास्ट: CRPF जवान शहीद, हमले में विधायक का भाई भी घायल देश By Nayan Datt On Oct 11, 2025 झारखंड के चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी ब्लास्ट में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए. इस हमले में लश्कर के अलावा दो अन्य जवान भी घायल हुए थे. इनमें से एक खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के भाई भी हैं. फिलहाल सुरक्षा टीमें सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. यह भी पढ़ें डिफेंडर-फॉर्च्यूनर से नहीं मिलेगा ‘हिंदू… Oct 15, 2025 मंदिर का पुजारी बना गांजा तस्कर! चढ़ावा कम मिला तो बेचने लगा… Oct 15, 2025 आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर शहीद होने वाले सीआरपीएफ 60 बटालियन के हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर मूल रूप से असम के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को राउरकेला से रांची लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ 133 बटालियन के मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. Share