M3 फैक्टर पर दांव: मैथिली ठाकुर की पॉलिटिक्स में एंट्री! महिला, मिथिला और म्यूजिक से कैसे बदलेंगी बिहार की राजनीति?

लोकगायिका मैथिली ठाकुर की बीजेपी नेताओं से मुलाकात से उनकी राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं. खुद मैथिली ठाकुर ने अपने गांव से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई हैं. हालांकि मैथिली ठाकुर की राजनीति में प्रवेश अकस्मात नहीं है, उनकी राजनीति में एंट्री के पीछे महिला वोटबैंक, मिथिला कनेक्शन और म्यूजिक ये तीन फैक्टर काम कर रहे हैं. भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह से हताश बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर के जरिए इन्हीं फैक्टर्स को हथियार बनाने का फैसला किया है.

हाल में मैथिली ठाकुर की बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात से उनकी राजनीति में एंट्री को हवा मिली है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बेनीपट्टी विधानसभा सीट से मैथिली ठाकुर को टिकट दिया जा सकता है.

मिथिला की रहने वाली मैथिली ठाकुर बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड में भी पूरी तरह से फिट बैठती हैं. माता सीता का मिथिलांचल से कनेक्शन रहा है और हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां सीता के पनौराधाम मंदिर के पुनरुद्धार की योजना का शिलान्यास किया था और मैथिली ठाकुर भी मिथिला की ही बेटी हैं. उनके जरिए बीजेपी की नजर ब्राह्मण वोटबैंक पर है.

मैथिली के जरिए महिला वोटर्स पर नजर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी भावनात्मक जुड़ाव और सांस्कृतिक विरासत को मुद्दा बनाते रही है और लोकगायिका के रूप में उनकी लोकप्रियता उन्हें इस पैमाने पर भी खरा उतारता है.

मैथिली ठाकुर अपनी लोकगायकी की वजह से बिहार की ग्रामीण और महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं. बीजेपी का मानना है कि लोकसंस्कृति से जुड़ी पहचान और उनकी साफ-सुथरी छवि महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

वैसे भी आधी आबादी पर बीजेपी का फोकस रहा है और बीजेपी पिछले चुनाव में अपनी नैया आधी आबादी के वोट जरिए पार लगाती रही है. इस बार भी नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले महिलाओं ने कई योजनाओं का ऐलान किया है. इसमें मासिक भत्ता से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

ब्राह्मण वोट बैंक साधने की कोशिश

वहीं, मैथिली ब्राह्मण समाज से हैं और मैथिली ठाकुर की राजनीति में एंट्री से मिथिलांचल के ब्राह्मण समाज में उनकी स्वीकार्यता बीजेपी को बढ़त दे सकती है, हाल के दिनों में मिथिलांचल के ब्राह्मणों में बीजेपी की स्वीकार्यरता को लेकर सवाल उठे हैं.

लोकगायिका के रूप में मैथिली की लोकप्रियता के मद्देनजर ही साल 2023 में उन्हें बिहार का स्टेट आइकन चुनाव आयोग ने बनाया था. वह चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता का चेहरा बनी थीं और यही लोकप्रियता उन्हें अब राजनीति में एंट्री करवा रहा है.

इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स समारोह में मैथिली ठाकुर को कल्चर एंबेसडर ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया था. उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के आग्रह पर एक भगवान शिव का एक भजन गया था, जिसकी काफी सराहना हुई थी.

राम मंदिर और माता सीता से कनेक्शन

इसी तरह से अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी पीएम मोदी ने लोकगायिका के भजन की खूब प्रशंसा की थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा भी था कि मैथिली की प्रस्तुति श्रीराम और मां शबरी की कथा का स्मरण दिलाता है.

बीजेपी की रणनीति मैथिली के बहाने मैथिली और सीता मां के कनेक्शन को भी जोड़ना है. अगस्त में सीता माता मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए थे. सितंबर 2023 में ही नीतीश सरकार ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान के विकास के लिए 72 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी.

राजनीति में मैथिली की एंट्री पर सवाल

लोकगायिका के रूप में मैथिली ठाकर ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं, लेकिन राजनीति की डगर इतना आसान नहीं होगा. एक वर्ग उनकी राजनीति में एंट्री का विरोध कर रहा है और सवाल उठा रहा है कि लोकगायिका को राजनीति में प्रवेश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने बेनीपट्टी या मिथिला के लिए ऐसा कुछ नहीं किया है.

स्थानीय पत्रकार बिदेश्वर नाथ झा उनकी राजनीति में एंट्री पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, मैथिली ठाकुर जब अपने गांव उड़ेन आती हैं तो आने से पहले कभी नहीं बताती हैं कि मैं गांव जा रही हूं या गांव में हूं, ताकि लोग उससे मिलने ना आये. उन्हें अपने प्रशंसक दरवाजे पर नहीं बल्कि फेसबुक व यूट्यूब पर ही अच्छे लगते हैं, जिससे पैसे आते हैं. वह गांव से 2-4 वीडियो बनाकर दिल्ली लौट जाती है तब बताती है कि मैं गांव गई थी.

वह लिखते हैं, उन्होंने आज तक कभी उच्चैठ भगवती स्थान की तस्वीर पोस्ट कर दुनिया को बताया कि मेरे इलाके में एक ऐसी भी भगवती विराजित हैं जिनका जिक्र महाभारत, रामायण काल में है.

उन्होंने सवाल किया कि ‘जेहने किशोरी मोरी’ गाने वाली मैथिली ने कभी गिरिजास्थान, कलना का वीडियो ब्लॉग बनाकर दुनिया को बताया कि सीताजी यहां फूल लोढ़ने आया करती थी? मैथिली ने कभी कालिदास डीह का वीडियो बनाकर अपने 25 मिलियन फॉलोवर को बताया कि कालिदास हमारे हैं? मैथिली कभी बिस्फी विद्यापति डीह पर जाकर फॉलोवर्स को बताई कि विद्यापति जी का हमारे क्षेत्र से क्या नाता है? उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर ने बेनीपट्टी के लिए कुछ भी नहीं किया है और कोई भी समाजसेवा का काम नहीं किया है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     IPS पूरन कुमार सुसाइड मामला: राहुल गांधी ने परिवार से की मुलाकात, चंडीगढ़ पहुंचकर जताया दुख, विपक्ष ने सरकार को घेरा     |     IPS सुसाइड केस पर बड़ा एक्शन: हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा, OP सिंह बने नए कार्यवाहक डीजीपी, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप     |     सिवनी लूट कांड: पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज! CM मोहन यादव ने लापरवाही पर लिया कड़ा एक्शन, तुरंत निलंबन के आदेश     |     इंडिया गठबंधन में ‘शायरी युद्ध’! सीट बंटवारे की जंग के बीच RJD के मनोज झा और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी आमने-सामने, दोहे-शायरी से बढ़ी तकरार     |     ठंड की ‘अर्ली एंट्री’: बर्फबारी के बाद दिल्ली-NCR, UP और बिहार में कड़ाके की सर्दी, अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?     |     NDA में फूट की आहट! नीतीश कुमार सीट शेयरिंग से नाराज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर भी बढ़ी टेंशन, क्या गठबंधन में सब ठीक नहीं?     |     प्रशांत किशोर की दोहरी रणनीति: हिंदू चेहरा पेश करके भी क्यों मुस्लिम वोटों पर निशाना साधने की बात? भागलपुर चुनाव में नया विवाद     |     बिहार चुनाव में बड़ा ऐलान: तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे चुनाव, JJD ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सियासी पारा हाई     |     BJP ने खरगे परिवार को घेरा: बेटे ने RSS पर बैन मांगा, पिता ने कभी किया था संघ शिविर का दौरा, बयानबाजी पर गरमाई राजनीति     |     जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस आउट! उमर अब्दुल्ला का दावा- BJP के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल, समझें पूरा सियासी समीकरण     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें