कासगंज में भीड़ पर सियार ने अचानक बोला हमला, 8 लोग घायल, मच गई अफरातफरी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Oct 11, 2025 उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरों थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव लहरा, पाठकपुर और कादरवाड़ी में रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक जंगली सियार ने लोगों पर हमला कर दिया. यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. जब रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था कि अचानक ने सियार ने लोगों पर हमला कर दिया. सियार के हमले में कुल 8 लोग घायल हो गए. मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह भी पढ़ें दिवाली-छठ पर घर जाना हुआ आसान! दिल्ली समेत कई बड़े शहरों से… Oct 15, 2025 संभल में मीट कारोबारियों पर लगातार तीसरे दिन छापा: प्रमोद… Oct 15, 2025 घायलों में 50 साल के अजीत के बेटे सुखपाल, पाठकपुर की रहने वाली सुखपाल की पत्नी रतन कुमारी, 9 साल का राकेश, लहरा का रहने वाला 16 साल का अंकित, राधेश्याम, नेक्सी कादरवाड़ी का रहने वाला 15 साल का अजीत और 40 साल का राकेश शामिल हैं. लहरा के रहने वाले घायलों को तत्काल सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम को दी जानकारी घटना के दौरान सियार ने एक भैंस और एक गाय पर भी हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. सूचना पर कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखी. वहीं, वन विभाग की टीम को भी तुरंत जानकारी दे दी गई. ताकि सियार को पकड़ा जा सके और आगे की घटनाओं को रोका जा सके. लोगों से सतर्क रहने की अपील की स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. वन विभाग की टीम ने मामले की जानकारी मिलते ही जंगल में सियार की तलाश शुरू कर दी है. गांव वालों को कहा गया है कि जब तक सियार को नहीं पकड़ लिया जाता. वह सावधान रहें और अनहोनी से बचने के लिए बिना वजह बाहर भी न आएं. Share