ED के शिकंजे में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान: हाई कोर्ट में याचिका दायर, मुकदमा चलाने की मांग तेज दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Oct 10, 2025 आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. ED ने इसी मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए ईडी ने विधायक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की मांग की गई. यह भी पढ़ें ठंड की ‘अर्ली एंट्री’: बर्फबारी के बाद… Oct 14, 2025 ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: अगले महीने होनी थी शादी,… Oct 13, 2025 दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह ईडी की स्वीकृति को रिकॉर्ड में लेने के आवेदन पर विचार करे. बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निचली अदालत इसे मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि निचली अदालत ईडी के इस आवेदन को स्वीकार करने के बाद मुकदमा चलाने की मंजूरी दे सकती है. ED की एक याचिका खारिज हाई कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस रविंदर डुडेजा ने इस मामले में निचली अदालत को दिशा-निर्देश दिए. हालांकि, हाई कोर्ट ने ईडी की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उसने पुनरीक्षण याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की थी. यह मामला अब 18 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है. क्या है पूरा मामला? बताया जाता है कि 2024 में 29 अक्टूबर को ED ने विधायक अमानतुल्लाह खान और उनकी दूसरी पत्नी मरियम सिद्दीकी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. इसके बाद ED ने विधायक को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में मरियम को बिना गिरफ्तार किए ही चार्जशीट दायर कर दी गई थी. कोर्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है, इस वजह से उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. वहीं मरियम के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें बरी कर दिया गया था. ED ने विधायक और उनकी पत्नी लगाए हैं कई आरोप ED ने इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि भ्रष्टाचार से अर्जित आय को संपत्तियों में निवेश किया गया था. ED ने आरोप लगाया है कि ये सभी संपत्तियां अमानतुल्लाह खान की दूसरी पत्नी मरियम सिद्दीकी के नाम पर खरीदी गई थीं. ED ने आरोप लगाया था कि आप विधायक की पत्नी के नाम 36 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी गई, जिसमें करीब 27 करोड़ रुपये नकद भुगतान किए गए थे. इस पर कोर्ट ने ED से मरियम के खिलाफ सबूत मांगा, जिसे वह नहीं दिखा सकी. Share