Arattai App को बनाने वाली Zoho Corporation का अब ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail तेजी से पॉपुलर हो रहा है. भारत में अब अमेरिकी ऐप्स को छोड़कर स्वदेशी ऐप्स को अपनाने की मुहिम शुरू हो गई है. बहुत से लोग Gmail से जोहो मेल पर शिफ्ट होने लगे हैं, जोहो पर अकाउंट बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कौन से हैं वो फीचर्स जो इस ईमेल प्लेटफॉर्म को जीमेल से अलग बनाते हैं. आज हम आपको Zoho Mail के पांच कमाल के फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपको पसंद आ सकते हैं.
Zoho Mail Features
- बड़े अटैचमेंट: जोहो ईमेल के जरिए आप लोग एक बार में 1 जीबी तक की फाइल को अटैच कर भेज सकते हैं. अगर फाइल साइज 1 जीबी से ऊपर जाता है तो जोहो खुद-ब-खुद इन फाइल्स का एक लिंक बनाकर ईमेल में अटैच कर देगा. वहीं, जीमेल में एक ईमेल के जरिए केवल 25 एमबी तक की फाइल ही भेजी जा सकती है, 25 एमबी से फाइल साइज ऊपर जाते ही जीमेल खुद-ब-खुद फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर लिंक बना देता है, आप इस लिंक को शेयर कर सकते हैं.
- S/MIME Security: स्टैंडर्ड TLS एन्क्रिप्शन के अलावा, Zoho Mail में S/MIME सपोर्ट मिलता है जिससे यूजर का ईमेल ज्यादा सुरक्षित हो जाता है.
- Smart Filters: जोहो मेल में स्मार्ट फिल्टर खुद-ब-खुद आने वाले ईमेल को स्कैन करता है और उन्हें नोटिफिकेशन, न्यूजलेटर्स जैसे फोल्डरों में कैटेगराइज करता है जिससे इनबॉक्स में जरूरी ईमेल ढूंढना आसान हो जाता है.
- Email Retention और eDiscovery: जोहो मेल कंपनियों को सभी ईमेल का बैकअप लेने (रिटेंशन) और कानूनी कामों के लिए किसी खास मैसेज को फिर से पाने (ई-डिस्कवरी) की सुविधा देता है. कुल मिलाकर ये फीचर डेटा मैनेजमेंट और सुरक्षा के लिहाज से कंपनियों के लिए बहुत अच्छा है.
- Integrated Productivity Tools: जोहो मेल में नोट्स, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और बुकमार्क्स जैसे काम आने टूल्स एक ही जगह पर मिल जाते हैं जिससे अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच नहीं करना पड़ता और काम आसान हो जाता है.