लव मैरिज से मर्डर तक की कहानी: पति जेल गया तो दोस्त से अफेयर, बाहर आते ही गर्भवती पत्नी ने करा दी हत्या उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Oct 9, 2025 गाजियाबाद जिले में तीन दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्यारे ने आसिफ नाम के एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया. खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन अन्य हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता युवक की पत्नी थी. यह भी पढ़ें SP की ‘Insta Queen’ को झटका: महंत राजू दास से… Oct 15, 2025 संभल में थमा बुलडोजर! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोहन तालाब मामले… Oct 15, 2025 बताया जा रहा कि मृतक आसिफ ने लव मैरिज की थी. उसकी पत्नी प्राची उर्फ आशी हिंदू थी, जबकि आसिफ पहले से शादीशुदा था. वहीं प्राची की भी यह दूसरी शादी थी. शादी के कुछ समय बाद आसिफ की पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध हो गया. अवैध संबंधों से वह चार महीने की प्रेग्नेंट भी हो गई. आसिफ को इसके बारे में जानकारी हो गई. पुलिस में बताया कि आसिफ नशा तस्करी मामले में जेल गया था. उसकी गैरहाजिरी में पत्नी के संबंध उसके दोस्त से बन गए थे. पत्नी ने पति को मारने का बनाया प्लान इसकी जानकारी उसके पति आसिफ को हो गई और फिर दोनों के बीच विवाद रहने लगा. रोज-रोज विवाद होने से मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी से सारी बात बताई और फिर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी. योजना के अनुसार, पत्नी ने पहले पति को नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया, लेकिन उसे मौत की नींद सुलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. पत्नी द्वारा हत्या करने में नाकाम होने के बाद प्रेमी ने उसके पति को जान से मारने की योजना बनाई. घटना वाले दिन पति को घेरकर उसके मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के आरोपियों का रेकी करने और हत्या के बाद मौके से फरार होने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घर लौटते समय आसिफ को मारी गई थी गोली बता दें कि आसिफ मकान में लेंटर के जाल बांधने का काम करता था. वह मसूरी थाना क्षेत्र के डासना के बड़ा बाजार का रहने वाला था. घटना वाले दिन जब आसिफ स्कूटी से घर वापस लौट रहा था, तभी सीकरोड के पास तीन लोगों ने उसे रोक लिया. आसिफ को रोकने के बाद तीनों लोग उससे झगड़ने लगे और फिर दो लोगों ने उसके हाथ पकड़ लिए और तीसरे हमलावर ने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली चला दी. हत्यारोपियों का CCTV हुआ था वायरल गोली लगने के बाद आसिफ जमीन पर गिर पड़ा और फिर उन्होंने उसके ऊपर दो गोलियां और दाग दीं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिसका एक सीसीटीवी सामने आया है. मृतक के भाई आशिक ने हत्या का मामला रिहान, बिलाल, फरमान और दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था. हत्यारे प्रेमी ने बताई हत्या की कहानी आरोपी रिहान ने बताया कि वह चिकन की दुकान करता है. आसिफ को पिछले तीन साल से जानता था. मार्च 2024 में आसिफ किसी मामले में जेल चला गया था. उसकी गैरहाजिरी में उसकी जान-पहचान आसिफ की पत्नी प्राची उर्फ आशी से हो गई और उनके बीच संबंध बन गए. दोनों हमेशा के लिए साथ रहने का प्लान बनाने लगे. इसी बीच आशी का पति जेल से जमानत पर बाहर आ गया. इसके बाद उनकी पोल खुल गई और आसिफ और उसकी पत्नी आशी के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगे. Share