Zoho Mail पर ऐसे ट्रांसफर करें Gmail का डेटा, ये है सबसे आसान तरीका टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Oct 9, 2025 Zoho कंपनी के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arratai के धमाल मचाने के बाद अब कंपनी के ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के Zoho Mail पर शिफ्ट होने के बाद से इस ईमेल प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि ये प्लेटफॉर्म लोगों को एड फ्री इनबॉक्स, मजबूत एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं ऑफर कर रहा है. यह भी पढ़ें साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा कदम: सरकार ने 12 लाख कर्मचारियों के… Oct 13, 2025 Google Map को टक्कर देने आया MAPPLS: देसी नेविगेशन ऐप में… Oct 12, 2025 एक ओर आप जोहो पर स्विच होने का सोच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जीमेल पर मौजूद डेटा जैसे कि ईमेल और कॉन्टैक्ट्स को ट्रांसफर करने की चिंता सता रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आपको बताएंगे कि किस तरह से आप आसानी से जीमेल डेटा को जोहो पर ट्रांसफर कर पाएंगे. Gmail To Zoho Mail: ऐसे करें डेटा ट्रांसफर Zoho Mail की वेबसाइट https://www.zoho.com/mail/ पर जाएं, यहां Business Email और पर्सनल ईमेल बनाने के दो विकल्प मिलेंगे. जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं. इसके बाद साइन-अप के जरिए नया अकाउंट क्रिएट करें. जीमेल से डेटा को जोहो पर ट्रांसफर करना है तो आपको अब Gmail को ओपन करना होगा, इसके बाद जीमेल सेटिंग्स में Forwarding and POP/IMAP पर जाकर IMAP Access को ऑन करें. ऐसा करने से Zoho Mail आपके मौजूदा ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और फोल्डर को सुरक्षित रूप से प्राप्त (रिट्रीव) कर सकता है. जीमेल सेटिंग के बाद Zoho Mail में लॉग-इन करें और सेटिंग्स में Import/Export ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको Migration Wizard पर क्लिक करना होगा, ये टूल आसानी से आपके Gmail Data (ईमेल, फोल्डर और कॉन्टैक्ट्स) को आसानी से इंपोर्ट करने में मदद करेगा. इंपोर्ट कंप्लीट होने के बाद आपको जीमेल की सेटिंग्स में Forwarding and POP/IMAP पर फिर से जाना होगा, यहां आपको फॉरवर्डिंग में Zoho Email एड्रेस को सेट करना होगा. ऊपर बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप लोगों को जीमेल पर आने वाले सभी ईमेल जोहो ईमेल पर रिसीव होने लगेंगे जिससे आपका कोई भी जीमेल पर आने वाला मैसेज आपसे छूट नहीं पाएगा. Share