दिल दहला देने वाला मंजर: बर्थडे के दिन बेटी की मौत, पिता ने चिता पर काटा केक, देखकर रो पड़े लोग छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Oct 8, 2025 छ्त्तीसगढ़ के चिल्फी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवती जान चली गई. युवती के परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पर पहुंचे तो वहां पिता ने जो किया उसने सभी की आंखों में आसू ला दिए. दरअसल, जिस दिन सड़क हादसे में युवती की जान गई, उसी दिन उसका बर्थडे था. युवती के पिता ने अंतिम संस्कार से पहले उसका बर्थडे मनाया, इस दौरान चिता पर ही केक भी काटा गया. यह भी पढ़ें पर्चा विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर: ‘हनुमान जी ने… Oct 8, 2025 दुर्ग में गुडवे कंपनी का काला खेल: 200 लड़कियों को बनाया… Oct 4, 2025 दरअसल, जिंदगी के सबसे मार्मिक पलों के दौरान एक नजारा तब सामने आया जब सड़क हादसे में अपनी 10 वर्षीय बेटी अदिति भट्टाचार्य को खो चुके पिता ने उसी दिन उसे अंतिम विदाई दी, अदिति का जन्मदिन भी उसी दिन था. पिता ने चिता पर बैठकर केक काटते हुए बेटी को विदा किया. यह दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर देने वाला था. हादसा 5 अक्टूबर को कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जिसमें बोलेरो और ट्रक की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें मां-बेटी शामिल थे. सड़क हादसे में गई थी जान अदिति की अंतिम यात्रा के दौरान पिता इंद्रजीत भट्टाचार्य और परिजन ने बच्ची का जन्मदिन मनाया. चॉकलेट, गुब्बारे और केक काटा गया, और इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को चिता पर सुलाकर अंतिम विदाई दी. इस मार्मिक दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दी. मां-बेटी दोनों का अंतिम संस्कार कवर्धा शहर के लोहारा रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया. स्थानीय लोग और रिश्तेदार इस मार्मिक दृश्य को देख भावुक हो गए. यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आई, बल्कि यह जन्मदिन और अंतिम संस्कार का दृश्य हर किसी के दिल को छू गया. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज वहीं हादसे के बाद चिल्फी थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, कल्याणी जिला नदिया (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले 9 लोग एमपी में घूमने लिए गए थे. 5 अक्टूबर को ये एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व से बोलेरो गाड़ी, जिसका नंबर CG-07-AM-2839 था उसे किराए पर लिया था, उसी से सभी बिलासपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे. परिजनों के मुताबित उसी रात 10 बजे कोलकाता वापसी के लिए ट्रेन थी. तभी शाम करीब 4 बजे चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया पहुंचे हुए थे कि उल्टी साइड से आ रहें ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो चालक अजय कुमार कुश्वाहा, परम भट्टाचार्य, अदिति भट्टाचार्य, अन्वेशा सोम, पोपी वर्मा की मौत हो गई. वहीं, रितोभाष, अद्विका भट्टाचार्य, सुप्रिति मांझी, मुनमुन बाग, अरनादीप दास को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज जारी है. चिल्फी थाना पुलिस ने ट्रक चालक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. Share