ढाबे पर नशे का तांडव: MP में लड़कियों की रंगबाजी, हंगामा कर पुलिस से भी की बदसलूकी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 8, 2025 मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां माधवनगर हाईवे पर बने मैगी प्वाइंट ढाबा पर कुछ युवक-युवतियों ने शराब के नशे में जमकर बवाल किया. उनका यह उत्पात सिर्फ ढाबा कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी उन्होंने हाथापाई और बदसलूकी की. यह भी पढ़ें ड्रग विभाग खस्ताहाल: न मशीनें हैं, न पर्याप्त स्टाफ… ऐसे चल… Oct 8, 2025 CM का सख्त निर्देश: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शिक्षा की… Oct 8, 2025 देर रात हुई इस घटना से ढाबे पर दहशत का माहौल बन गया. नशे में धुत युवाओं ने पहले ढाबे के कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पूरी तरह बेकाबू हो गया. सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह उनपर काबू पाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई. युवक-युवतियों ने किया हंगामा मामला कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र का है. यहां रात के सन्नाटे में कुछ युवक व युवती यहां आकर रुके. वो सभी शराब के नशे में धुत थे. उन लोगों ने यहां पहुंचने के बाद जमकर हंगामा किया. इस दौरान ढाबे के कर्मचारियों से भी उन लोगों विवाद हुआ. कुछ ही देर में माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद माहौल को काबू में लाया. इस पूरे हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस को भी धमकाया इस हंगामे के वायरल वीडियो में युवक-युवतियां बदहवास हालत में दिख रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नशे में चूर युवतियों ने पुलिस से भी अभद्रता शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब उन्होंने कपड़े उतारने की धमकी दी. इसके बाद कुछ युवकों ने धक्का-मुक्की और कपड़े फाड़ने की कोशिश तक की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को काबू में लेकर थाने पहुंचाया. अब सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. Share