केदारनाथ यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अक्टूबर तक हेलीकॉप्टर की बुकिंग फुल, नई तारीखों के लिए करें इंतजार उत्तराखंड By Nayan Datt On Oct 6, 2025 देवभूमि उत्तराखंड की केदारनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. 23 अक्टूबर को भैया दूज के मौके पर बाबा केदारनाथ का कपाट बंद होने जा रहा है. मंदिर का कपाट बंद होने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद हो जाएंगी. 12 अक्टूबर तक की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. यह भी पढ़ें युवाओं को मौका: उत्तराखंड में जल्द शुरू होंगी स्किल और… Oct 8, 2025 उत्तराखंड विधानसभा से बड़ा कदम: मदरसा बोर्ड खत्म करने वाले… Oct 7, 2025 अब यात्री 13 से 21 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए अपने टिकट बुक कर सकेंगे. इसके बाद हेली सेवा की कोई और बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि बीच में मौसम खराब होने के चलते यात्रा को कई बार रोका गया, लेकिन अब मौसम सही होने पर यह यात्रा अंतिम दिनों में जोर पकड़ रही है. भारी संख्या में लोग यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. अंतिम स्लॉट की बुकिंग डेट जारी केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संचालित हेली सेवा- गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से छह एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाता है. अब यात्रा अंतिम चरण में है, जिसके चलते केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के टिकटों की मारामारी है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने केदारनाथ धाम अंतिम स्लॉट के लिए बुकिंग तिथि जारी कर दी है. इस तारीख को कर सकेंगे बुकिंग अब आठ अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वेबसाइट खुलेगी, जिसमें यात्री 13 से 21 अक्तूबर की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. इसके संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा सुचारु रूप से चल रही है. यात्रा के अंतिम स्टॉल की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने तारीख जारी कर दी है. इस तारीख के बाद कोई भी स्टॉल नहीं बचा है. इसके बाद कपाट को बंद कर दिया जाएगा. इस बार पहुंचे 50 लाख श्रद्धालु इस बाद मई के पहले सप्ताह से जारी है चार घाम यात्रा प्राकृतिक आपदाओं के चलते कई बार यात्रा स्थगित हुई, लेकिन पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य होने से यात्रा सुचारु रूप से चल रही है. इस बाद बाबा के दर्शने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख को पार कर चुकी है. 10 अक्टूबर को बंद होगा हेमकुंड साहिब का कपाट इसके साथ ही हेमकुंड साहिब का कपाट 10 अक्टूबर को बंद होने जा रहा हैं. इसके साथ ही 9 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से आईआरसीटीसी की वेबसाइट यहां की बुकिंग के लिए बंद कर दी जाएगी. Share