Google के नाम में 2 नहीं बल्कि हैं पूरे 10 ‘O’, समझें कैसे और क्या है मतलब? टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Oct 3, 2025 मन में जब भी कोई सवाल उठता है तो ज़ेहन में एक ही नाम आता है, चलो Google करते हैं. किसी सवाल का जवाब खोजना हो तो गूगल करना बहुत ही आम बात हो गई क्योंकि गूगल के पास इंफॉर्मेशन का भंडार है. आप और हम सालों से गूगल का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी गूगल पर सर्च करते वक्त गूगल के नाम उर्फ स्पेलिंग पर गौर किया है? गूगल की स्पेलिंग तो Google ही तो है तो इसमें गौर करने जैसा क्या है, बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा. यह भी पढ़ें साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा कदम: सरकार ने 12 लाख कर्मचारियों के… Oct 13, 2025 Google Map को टक्कर देने आया MAPPLS: देसी नेविगेशन ऐप में… Oct 12, 2025 गौर करने वाली बात है, खासतौर से तब जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं और आपके सामने सर्च रिजल्ट आता है. गूगल के स्पेलिंग में दो O नहीं बल्कि दस O आते हैं. चौंक गए, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से गूगल में दस O देख सकते हैं और इन दस O का आखिर मतलब क्या है? ऐसे दिखेंगे आपको दस O जब आप किसी भी जानकारी को हासिल करने, किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट आने पर आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. सर्च रिजल्ट सामने आने पर भले ही आपको एक पेज दिखता है लेकिन पेज के नीचे जाने पर जब आप Google Spelling पर ध्यान देंगे तो आप नोटिस करेंगे कि गूगल के नाम में दस O हैं. Google Name: क्या है दस O का मतलब? इन दस O का मतलब है सर्च रिजल्ट के दस पेज. दस 10 का मतलब ये है कि आप सर्च रिजल्ट के दस पेज आराम से देख सकते हैं, अगर आपको ग्यारह या फिर उससे भी ज्यादा सर्च रिजल्ट पेज देखने हैं तो आपको इसके लिए Next पर क्लिक करना होगा. Share