गुजरात: गाड़ियां जलाईं, दुकानों में तोड़फोड़… गांधीनगर के देहगाम में गरबा के दौरान मचा बवाल; अब कैसे हैं हालात?
गुजरात में नवरात्रि के दौरान लोग माता की भक्ति में लीन हैं. हर ओर से गरबा और प्रसन्नता का शोर सुनाई दे रहा है. इसी बीच गांधीनगर से एक बड़ी खबर आई है. जिले के देहगाम के बहियाल में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. यहां बुधवार रात को गरबा के दौरान खिलाड़ियों पर पथराव किया गया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों समुदायों की भीड़ के आमने-सामने आ गई.
इतना ही नहीं वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. दोनों समुदायों की भीड़ के आमने-सामने आने पर स्थिति बिगड़ गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, देहगाम के बहियाल गांव में सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने को लेकर हंगामे की बात सामने आ रही है.
गांव में चल रहे गरबा पर पथराव
हिंसक भीड़ ने गांव में चल रहे गरबा पर पथराव किया, जिससे भगदड़ मच गई. भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और दुकानों में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ ने दो पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. गांधीनगर के एसपी, एलसीबी, एसओजी और अन्य थानों की पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया.
इससे पहले भी हुई थी गुजरात में हिंसा
अब शांतिपूर्ण हालात हैं. इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती है. इससे पहले गुजरात केवडोदराऔरगोधरा शहरों में व्यापक हिंसा की खबर आई थी. हिंसा एकAIजनितमक्का-मदीना की तस्वीर के कारण हुई थी. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया था. लोगों ने पुलिस स्टेशनों पर हमले किये थे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गरबा के पंडालों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों के शीशे तोड़े थे. गोधरा में भी सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो हिंसा की वजह बना था.