50 दिन में 300 करोड़ पार, कमाया बजट का 22 गुना, ये है Mahavatar Narshimha का पूरा लेखा जोखा मनोरंजन By Nayan Datt On Sep 14, 2025 बॉक्स ऑफिस के मैदान पर साउथ की फिल्म महावतार नरसिम्हा का अलग ही जलवा देखने को मिला. इस फिल्म ने भारत में काफी शानदार कमाई की. इसे रिलीज हुए 50 दिन का वक्त हो चुका है और फिल्म सिनेमाघरों में राज करती नजर आई है. अब तो वैसे भी इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ नहीं बचा है लेकिन फिल्म ने जो कमाल किया है उसे सेलिब्रेट करना बहुत जरूरी है. हर हफ्ते कई सारी फिल्में आती हैं. लेकिन बहुत कम ही मूवीज ऐसी हैं जो 50 दिन या उससे ज्यादा सिनेमाघरों में टिकती हैं. मगर महावतार नरसिम्हा ने धीमी शुरुआत के बाद भी जो माहौल बॉक्स ऑफिस पर बनाया वो बेहद खास है. यह भी पढ़ें छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव! नतीजों से पहले पहुंचे… Nov 14, 2025 धर्मेंद्र अपना सरनेम ‘देओल’ क्यों नहीं लगाते?… Nov 13, 2025 फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो हाल ही में इस फिल्म ने रिलीज के 50 दिन पूरे किए. इस दौरान फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए का था. लेकिन फिल्म ने इसके कई गुना ज्यादा कमाई की. फिल्म ने कमाई का 22 गुना ज्यादा कलेक्शन किया जो इसे अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्म है. 50 दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 249.52 करोड़ रुपए का रहा था. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 296.9 करोड़ रुपए का रहा. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इसने विदेशों में 28 करोड़ रुपए कमाए. इस लिहाज से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 324.9 करोड़ रुपए का हो चुका है जो इसे बेहद खास बनाता है. महावतार नरसिम्हा की कामियाबी की सबसे बड़ी वजह की बात करें तो ये था इस फिल्म का एनिमेटेड होना और साथ में फिल्म का माइथोलॉजिकल होना. फिल्म ने अपनी सफलता के साथ ही आने वाली एनिमेटेड फिल्मों के लिए भी रास्ते खोल दिए हैं. Share