बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने खुद दिया कंधा; अंतिम संस्कार भी किया
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के औरखी गांव में हुई एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. यहां एक पिता की मृत्यु के बाद पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि मृतक का शव पूरे दो दिन तक घर में ही रखा रहा. परिवार में आपसी मतभेद और कलह के कारण अंतिम संस्कार टलता रहा. आखिर में सोमवार को पुलिस हस्तक्षेप के बाद मृतक की विवाहिता बेटी शिल्पी ने परंपरा से हटकर अपने पिता को मुखाग्नि दी.
इस दौरान बेटी ने अपने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका भी जताई. औरखी गांव के रहने मृतक की अचानक मौत ने परिवार को गहरे दुख में डाल दिया, लेकिन मृत्यु के बाद स्थिति उस समय जटिल हो गई, जब पारिवारिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के चलते शव का अंतिम संस्कार टलता चला गया. परिवार के कुछ सदस्य आपस में उलझते रहे और शव को दफनाने या जलाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. इस बीच गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं फैलने लगीं.