नंगल: स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के खेतों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराने, क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करने, सड़कों की मुरम्मत करने, बिना किसी देरी के जलापूर्ति और बिजली आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नंगल में अधिकारियों के साथ आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है।
इसलिए पूरे क्षेत्र का जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करके अगले 3 दिनों के भीतर सभी प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करनी है। इसके लिए अधिकारियों/कर्मचारियों, पटवारियों, पंचायत सचिव और लोक निर्माण विभाग, जल आपूर्ति, पावरकॉम और अन्य विभागों के अधिकारियों को पंचों और सरपंचों के साथ समन्वय स्थापित करके अपने-अपने काम में जुटना है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां भी किसी प्रकार का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी हरसाबेला, शिव सिंह बेला, पट्टी दुलची, एलगरां, सैसोवाल, पट्टी टेक सिंह, बेला रामगढ़, बेला दरगाही, भलान, भनाम, बेला धियानी लोअर, बेला दरगाही, भंगलान, महिंदपुर, मजारी, खेड़ा कल्मोट, दबखेहड़ा लोअर, कलितरां, दड़ौली, जिंदवड़ी, नंगली और श्री आनंदपुर साहिब के गांवों में तुरंत काम शुरू करें।
दसग्रांई, महैन, खमेड़ा, लोदीपुर, लोदीपुर बास, हरियावाल, बुर्ज, निक्कूवाल, चंदपुर बेला, गजपुर बेला, शाहपुर बेला, समेत बाढ़ प्रभावित गांवों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर मरहम लगाने का काम शुरू किया जा सके। इस मौके पर सचिन पाठक एस.डी.एम. नंगल, जसप्रीत सिंह एस.डी.एम. श्री आनंदपुर साहिब, जसवीर सिंह तहसीलदार नंगल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।