नेपाल के वित्त मंत्री की फिल्मी अंदाज में पिटाई, जनता ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसे बरसाए विदेश By Nayan Datt On Sep 9, 2025 नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी युवाओं की आवाज अब हिंसक रूप ले चुकी है. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन पर लात-घूसे बरसाए. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 आंदोलन ने सरकार की नींव हिला दी है. पहले गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दिया. हालात बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ दिया. इससे साफ है कि जनाक्रोश को दबाना अब सरकार के लिए नामुमकिन हो चुका है. कौन है विष्णु पौडेल विष्णुप्रसाद पौडेल नेपाल के एक बड़े नेता हैं. वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के उपाध्यक्ष हैं. पौडेल हाल ही में तृतीय दहल मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहे. इससे पहले भी वे कई बार अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे 2021 में उपप्रधानमंत्री रहे और गृह मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, जल मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय भी देख चुके हैं. वित्त मंत्रालय उन्होंने दो बार (2020-21 और 2015-16) संभाला है. जल मंत्रालय की ज़िम्मेदारी उन्होंने 1994-99, 2008-09 और 2021 में भी निभाई थी. आगजनी और तोड़फोड़ गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के घरों को भी निशाना बनाया गया. गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवासों पर भी आगजनी की गई. सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए गए, लेकिन हालात काबू से बाहर हैं. पुलिस की गोलीबारी में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं. Share