भारत के एक और पड़ोसी मुल्क में भी आग लग गई है. नेपाल में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने का इस कदर विरोध हो गया कि वहां पर लोग सड़क पर उतर आए और सरकार की विदाई हो गई. देश में सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पिछले हफ्ते तक शांत दिख रहे एक फैसले की वजह से नेपाली युवाओं ने विद्रोह कर दिया और वहां खूनी संघर्ष शुरू हो गया. पीएम ओली को इस्तीफा देना पड़ गया. आखिर वो कौन सी गलतियां रहीं जिसकी वजह से ओली को पद छोड़ना पड़ गया.
जेन जी के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडु के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ लगातार जमकर नारे लगाए. कई जगहों पर आगजनी भी की गई. नेपाल के विदेश मंत्री की उनके परिवार के साथ पिटाई कर दी गई. नाराजगी इस कदर रही कि कई नेताओं और मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. भारी हिंसा के बीच गृह मंत्री रमेश लेखक ने कल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पीएम को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाली जेन ज़ी वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ.