नेपाल में प्रदर्शनकारियों का आतंक, पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया विदेश By Nayan Datt On Sep 9, 2025 नेपाल में प्रदर्शनकारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लगातार हिंसक हो रहे प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की भी जान चली गई है, प्रदर्शनकारियों पर ही उन्हें जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है. नेपाली मीडिया में किए गए दावे के मुताबिक उनहें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई है. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 झालानाथ खनल 2011 में नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे, बेशक उनका कार्यकाल कम रहा, लेकिन नेपाल की राजनीति में उनका अच्छा खासा प्रभाव रहा है, वह सीपीएन के वरिष्ठ नेता हैं, मंगलवार को उनके दल्लू स्थित घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिसमें उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं, खनाल को नेपाल की सेना द्वारा घर में आग लगने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया था. बेटे के साथ घर पर थीं पूर्व पीएम की पत्नी सीपीएन के नेता नरेश शाही के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम खनाल के आवास पर आग लगाई, उस समय पूर्व पीएम की पत्नी अपने बेटे निर्भीक खनाल के साथ घर पर थीं, आग लगते ही आनन फानन में उन्हें छावनी स्थित नेपाली सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें कुछ समय तक आईसीयू में भी रखा गया. हालांकि वह बहुत बुरी तरह झुलसी थीं, ऐसे में उन्हें स्पेशल बर्न यूनिट कीर्तिपुर रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पूर्व पीएम को सेना ने किया था रेस्क्यू पूर्व पीएम झालानाथ खनल के आवास पर पहले से ही हमले की आशंका जताई जा रही थी, प्रदर्शनकारी उनके घर तक बढ़ते उससे पहले ही सेना ने पूर्व पीएम को वहां से निकाल लिया था, हालांकि सेना को इस बात का अंदेशा नहीं था कि पूर्व पीएम के न होने पर भी उनके घर को निशाना बनाया जा सकता है. सेना की इसी चूक की वजह से पूर्व पीएम की पत्नी को बचाया नहीं जा सका और प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को आग के हवाले कर दिया. Share