रूस के निशाने पर जेलेंस्की के मंत्री! रिहाइशी इलाके में ड्रोन-मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला विदेश By Nayan Datt On Sep 7, 2025 रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित मंत्रिपरिषद भवन पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं. इसके बाद मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुआं उठते देखा गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस इमारत में मंत्रियों के घर और कार्यालय दोनो हैं. रूसी हमलों में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हुई, 18 लोग घायल हैं. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 रूस ने कीव में बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागी हैं. राजधानी में सरकारी मुख्यालय समेत कई रिहायशी इमारतों में आग लगी है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले की शुरुआत शहर पर ड्रोन हमलों से हुई और उसके बाद मिसाइल हमले हुए. रूस अब तक सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है. माना जा रहा है कि रूस अब यूक्रेन पर हवाई हमले बढ़ाने वाला है. शांति वार्ता की उम्मीद खत्म रविवार को बीते 2 हफ्ते में कीव पर दूसरा सबसे बड़ा हमला हुआ है. अब दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें कम होती जा रही हैं. डार्नित्स्की में एक रिहायशी इमारत की 2 मंजिल में आग लग गई. कीव के पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में भी 9 मंजिला इमारत मिसाइल हमलों की वजह से आग की चपेट में आ गई. मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में दर्जनों ब्लास्ट हुए हैं, जिससे कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई रुक गई है. मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ ओलेक्सांद्र विल्कुल ने बताया क्रिवी रिह में हुए रूस ने ट्रांसपोर्ट और शहरी ढांचे को निशाना बनाया. दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा में रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पोलैंड ने अपने विमान सक्रिय किए रूस ने हमलों को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. दोनों पक्ष जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करते हैं. इसके बावजूद जंग में हजारों नागरिकों की मौत हुई है. उधर, पोलिश आर्म्ड फोर्सेज का कहना है कि पश्चिमी यूक्रेन पर हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने विमान सक्रिय कर दिए हैं. Share