टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? विदेश By Nayan Datt On Sep 6, 2025 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर पिछले कुछ दिनों से बदले- बदले नजर आ रहे हैं. भारत पर टैरिफ लगाने के बाद वे पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बता रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब ट्रंप की तारीफों का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने ट्रंप की भारत-अमेरिका संबंधों पर पॉजिटिव बयानों की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं की गहराई से कद्र करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के पॉजिटिव मूल्यांकन की हम तहे दिल से तारीफ करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. पीएम मोदी को लेकर क्या बोले थे ट्रंप? ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में शुक्रवार को कहा था, मैं हमेशा (नरेन्द्र) मोदी का दोस्त रहूंगा. वह शानदार प्रधानमंत्री हैं लेकिन मुझे इस समय उनके द्वारा किए जा रहे काम पसंद नहीं आ रहे हैं, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है, चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं. इसके पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की थी. SCO समिट के बाद बदले ट्रंप के सुर चीन में आयोजित हुए SCO समिट के बाद से ही ट्रंप के तेवर बदलने शुरू हो गए हैं. हालांकि वे कभी भारत को खोने का दुख जाहिर करते हैं. तो वहीं बातों ही बातों में धमकी देते नजर आते हैं. कुल मिलाकर यह है कि अमेरिकी टैरिफ पर भारत ने अपनी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसके साथ ही रूस के साथ तेल की खरीदारी भी जारी है. यही कारण है कि ट्रंप को अब भारत को खोने का डर सता रहा है. Share