क्या है पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की समस्या, जिसे लेकर बिहार में राहुल गांधी से हुई बात, क्यों बढ़ सकती हैं TMC और BJP की चिंता?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की. राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल की टीएमसी और बीजेपी की टेंशन बढ़ गई. दरअसल, मतुआ समुदाय के लोग राहुल गांधी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे. मतुआ समुदाय एक धार्मिक समूह है. यह वो लोग हैं जो विभाजन के दौरान ईस्ट पाकिस्तान से भारत आए थे. लेकिन, आज भी नागरिकता को लेकर यह कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसी के चलते इस समुदाय ने नागरिकता की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन मांगा.
यह समुदाय अपनी समस्याएं लेकर 30 अगस्त को बिहार में कांग्रेस नेता के पास पहुंचा. इसी के बाद सियासी दलों में हलचल मच गई. टीएमसी से लेकर बीजेपी को मतुआ समुदाय की राहुल गांधी की इस मुलाकात से झटका लग सकता है क्योंकि यह समुदाय चुनाव में बड़ा असर रखता है. साथ ही यह दोनों ही दलों के लिए बड़ा वोटबैंक है. इसी बीच उनका कांग्रेस की तरफ झुकाव बीजेपी-टीएमसी की चिंता बढ़ा सकता है.