तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर सरेराह मार दी गोली… CCTV में कैद लाइव मर्डर उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 4, 2025 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इससे पत्नी की तड़प-तड़पकर वहीं मौत हो गई. पति वहां से भागा नहीं, बल्कि लाश के पास खड़ा रहा. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पति इस बात से नाराज था कि पत्नी उसे तलाक नहीं दे रही थी. दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी. दोनों की 13 साल की बेटी भी है. यह भी पढ़ें 4 महीने पहले हुई थी शादी, दुल्हन को फिर हो गया इश्क…पति को… Sep 4, 2025 शादी के 25 दिन बाद पति लाया नई दुल्हन, रोते-रोते SP से बोली… Sep 4, 2025 बेटी ने ही पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसने बताया कि पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी. 14 महीने पहले दोनों ने तय किया था कि अब वो अलग हो जाएंगे. पत्नी अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थी. पति इस बात से नाराज था कि कोर्ट में जब भी तारीख पड़ती थी, वो तो आ जाता था. मगर पत्नी आती ही नहीं थी. वहीं, लोगों ने बताया कि पति विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था. मगर तलाक न होने के कारण वो बाहर जा नहीं पा रहा था. घटना बुधवार रात 8 बजे शाहपुर थानाक्षेत्र की है. बुधवार को जब पत्नी काम से लौटकर एक दुकान में गई तो पति भी वहां पहुंच गया. जैसे ही पत्नी बाहर निकली. दोनों में झगड़ा हो गया. फिर पति ने पत्नी पर बंदूक तानी और उस पर फायरिंग कर दी. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. एक गोली पत्नी के सीने में लगी तो दूसरी गोली उसके हाथ में लगी. फिर वो वहीं गिर गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.क्यों होती थी दंपति में लड़ाई जानकारी के मुताबिक, जेल रोड निवासी विश्वकर्मा चौहान की शादी 15 साल पहले 35 वर्षीय ममता चौहान से हुई थी. परिजनों की मानें तो पहले तो सब कुछ ठीक था. दोनों की एक बेटी भी हुई. मगर समय के साथ-साथ दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए. दोनों ही एक दूसरे पर अवैध संबंधों का इल्जाम लगाते थे. 14 महीने पहले ममता अपनी 13 साल की बेटी को लेकर शाहपुर के गीता वाटिका इलाके में जाकर किराए के घर में रहने लगी. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप दोनों के तलाक का केस फैमिली कोर्ट में चल रहा था. पड़ोसियों की मानें तो ममता कोर्ट नहीं जाती थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में और लड़ाई होती थी. पति का आरोप था कि पत्नी उससे गुजारा भत्ता तो चाहती थी. मगर वो उसे पैसे नहीं देना चाहता था. इसलिए ममता कोर्ट नहीं आती थी. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी उस पर खेत बेचने का भी दबाव बना रही थी. वह बार-बार उससे पैसों की डिमांड कर रही थी. इस बात से वो तंग आ चुका था. तीन दिन तक उसने पत्नी की रेकी की. फिर उसे मार डाला. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. Share