शादी के 25 दिन बाद पति लाया नई दुल्हन, रोते-रोते SP से बोली पत्नी- उसकी दो डिमांड पूरी नहीं कर पाई, इसलिए… उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 4, 2025 दहेज के लिए न जाने कितनी ही महिलाओं को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है. न जाने कितने ही मामलों में तो विवाहिताएं या तो सुसाइड कर लेती हैं. या फिर कभी उनकी हत्या भी कर दी जाती है. अब उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां शादी के 25 दिन बाद दूल्हे ने दूसरी दुल्हन से शादी कर ली. आरोप है कि दूल्हा शादी के बाद 1 लाख रुपये दहेज और बाइक की मांग रहा था. इसी बात को लेकर विवाहिता को टॉर्चर दिया जाता था. यह भी पढ़ें तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर… Sep 4, 2025 4 महीने पहले हुई थी शादी, दुल्हन को फिर हो गया इश्क…पति को… Sep 4, 2025 विवाहिता ने कहा- जब मैंने पति की दूसरी शादी का विरोध किया तो मुझे जान से मार डालने की धमकी दी गई. पीड़िता ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. बोली- साहब मुझे न्याय दिलवाइए. मेरे पिता जी बहुत गरीब हैं. वो इतना दहेज कहां से लाएंगे. पीड़िता का नाम सविता पाठक है. सविता ने पुलिस को बताया- 2 जून को मेरी शादी खजुरी गांव के रहने वाले रंजीत तिवारी से हुई थी. पिता ने हैसियत से हिसाब से ससुरालियों को सब कुछ दिया था. शादी भी अच्छे से करवाई. मगर जैसे ही मैं ससुराल पहुंची. मुझसे एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांगा जाने लगा. साथ ही बाइक की भी डिमांड वो लोग करने लगे. कहने लगे कि पहले अपने घर से ये सब लाओ, तभी हम तुम्हें अपनाएंगे. मैंने पति और ससुराल वालों को अपने घर के हालात के बारे में बताया भी. फिर भी वो लोग मुझे टॉर्चर देते रहे. चोरी-छिपे दूसरी लड़की से कर ली शादी विवाहिता ने बताया- मैं सब कुछ सहती रही. मगर तब मुझे पता चला कि मेरे पति का पास के गांव में रहने वाली दिव्यांशी नामक लड़की से अफेयर चल पड़ा है. फिर 27 जून 2025 को पति परिवार की मिलीभगत से दिव्यांशी को घर से भगा लाया. यही नहीं, चोरी-छिपे मेरे पति ने उसी लड़की से शादी भी कर ली. जब मैंने इसका विरोध जताया तो पति, सास, देवर, जेठ और ननद ने मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. वो बोले कि चुपचाप नौकरानी की तरह रहो, नहीं तो लाश का भी पता नहीं चलेगा. एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश पीड़िता का आरोप है कि उसे लंबे समय तक ससुराल में कैद करके रखा गया. फिर किसी तरह वो वहां से भागकर मायके पहुंची. यहां मायके वालों को पूरी आपबीती सुनाई. 31 अगस्त को परिजन उसे लेकर थाना छपिया पहुंचे और तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने पहले पति और दिव्यांशी को पकड़ा था. तब दोनों ने शादी स्वीकार की. इसके बावजूद उसके उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अब पीड़िता ने एसपी गोण्डा से विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. भारत में दहेज के लिए बेटियों की बलि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक, साल 2022 में भारत में 6,450 दहेज हत्याएं दर्ज हुईं. यानी औसतन हर दिन 18 औरतें दहेज की वजह से जान गंवा देती हैं. साल 2018 से 2022 के बीच कुल 34,477 औरतों की जान इस हिंसा ने ले ली. यूपी की सबसे खौफनाक तस्वीर पिछले 5 साल (2018-2022) में यूपी ने 11,488 दहेज हत्याओं के मामले दर्ज किए. यानी औसतन हर दिन 6 औरतों की जान सिर्फ दहेज की वजह से गई. इसका मतलब यह हुआ कि देश में होने वाली हर तीसरी दहेज हत्या सिर्फ यूपी में होती है. यहां दहेज मौत का औसत 10.3 प्रति लाख महिलाएं है. जबकि राष्ट्रीय औसत 5.2 है. बिहार में ये आंकड़ा 8.9, मध्य प्रदेश में 6.6, राजस्थान में 5.7 और पश्चिम बंगाल में 4.8 है. Share