दीनानगर: एक असाधारण मानवीय प्रयास में, जिला प्रशासन गुरदासपुर ने भारतीय सेना की सहायता से बाढ़ प्रभावित रावी नदी पार एक दुखी परिवार को सुरक्षित निकालने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से एक सफल हवाई बचाव अभियान चलाया। एक 22 वर्षीय युवक का शव कल फाजिल्का से गुरदासपुर पहुंचा था। रावी नदी के उस पार बसे गांव राजपुर छीब में रहने वाला उसका परिवार भारी बाढ़ के कारण फंसा हुआ था और अंतिम संस्कार के लिए गुरदासपुर जाना चाहता था।
जरूरी कार्रवाई करते हुए, गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह की अगुवाई और दीनानगर के एसडीएम जसपिंदर सिंह (IAS) की सीधी निगरानी में यह अभियान चलाया गया। सिविल प्रशासन और सेना के बीच बेहतरीन तालमेल से 10 सदस्यों वाले परिवार को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित पहुंचाया गया।
अंतिम संस्कार कल गुरदासपुर में किया जाएगा, जिससे परिवार अपने बेटे को सम्मानपूर्वक विदाई दे सकेगा। इस बचाव अभियान में भरियाल और राजपुर छीब गांवों के सरपंचों ने अहम भूमिका निभाई। यह मिशन चल रहे बाढ़ संकट के दौरान सिविल-सेना तालमेल, त्वरित निर्णय लेने और संवेदनशील शासन की ताकत को दर्शाता है।