एकतरफा मोहब्बत में हुई ऐसी जलन, सब्जी बेचने वाले सनकी आशिक ने युवती को मार दी गोली… भिंड से अहमदाबाद आकर दिया वारदात को अंजाम गुजरात By Nayan Datt On Sep 4, 2025 एकतरफा इश्क में कभी-कभी ऐसा लोग ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जो उन्हें सलाखों के पीछे भेज देता है. गुजरात के अहमदाबाद से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अरबाज खान ने एकतरफा मोहब्बत में 20 साल की युवती को गोली मार दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी. जब से युवक ने युवती की सगाई की खबर सुनी थी वो तभी से गुस्से में था. यह भी पढ़ें गुजरात में गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ का चंदा… चुनाव… Aug 27, 2025 गुजरात के नवसारी में बड़ा हादसा! नीचे जा रही लिफ्ट में फंसा… Aug 25, 2025 युवक ने 28000 रुपये की पिस्टल खरीदी. फिर भिंड से अहमदाबाद आया. यहां उसने युवती को गोली मार दी. युवती का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नारोल पुलिस ने उस पर हत्या की कोशिश, घर में जबरन घुसने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, अरबाज उस युवती को पिछले 5 साल से जानता था. युवती हाल फिलहाल में ही अहमदाबाद शिफ्ट हुई थी. अरबाज उसे जान से मार डालने के इरादे से ही भिंड से अहमदाबाद पहुंचा था. एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं दोनों पुलिस ने बताया- अरबाज और पीड़ित युवती, दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. यही नहीं, भिंड में दोनों एक ही गांव में रहते थे. मगर बाद में सगाई के बाद युवती गुजरात आकर रहने लगी थी. आरोपी मंगलवार को नारोल आया था, जहां युवती रहती थी. वह जबरन युवती के घर पर घुस आया. फिर उसे गोली मार दी. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि युवक ने 12 दिन पहले ही एक व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी. उसने पिस्टल 28,000 रुपए में खरीदी थी. पिस्टल जिससे खरीदी वो उसी के गांव का रहने वाला है. सब्जी बेचने का काम करता है आरोपी पुलिस को आरोपी ने बताया- मैंने 12वीं तक पढ़ाई की है. साथ ही सब्जी बेचने का काम करता हूं. पुलिस को शक है कि उसका जुनून एकतरफा था. फिलहाल पीड़िता के होश में आने का इंतजार है. उसके बयान से ही यह साफ हो पाएगा कि क्या वह पहले भी उत्पीड़न करता रहा है, जिसकी वजह से वह अहमदाबाद शिफ्ट हुई थी. या मसला कुछ और ही है. Share