भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अमेरिका में यूएस ओपन का मैच देखते हुए नजर आए. उन्होंने टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मैच देखा, जिन्होंने यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. महेंद्र सिंह धोनी जहां जाते हैं, वहां छा जाते हैं. अब उनका यूएस ओपन देखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस के बीच क्वार्टरफाइनल मैच देखते हुए नजर आए. इस मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
धोनी का वीडियो हुआ वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन 2025 के दौरान नोवाक जोकोविच का मैच देखा. व्यवसायी हितेश सांघवी ने बाद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ एक तस्वीर और जोकोविच के मैच की एक क्लिप साझा की. इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया.
जोकोविच इस सीजन में सभी चार प्रमुख टूर्नामेंटों में कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंच चुके हैं. उनका सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज से सामना होगा, जिन्हें उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में हराकर गोल्ड जीता था और फिर इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हराकर उन्हें बाहर कर दिया था. दरअसल, 22 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ जोकोविच रिकॉर्ड 5-3 का है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं.
हमेशा सुर्खियों में बन रहते हैं धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. इस समय उनके IPL 2026 में खेलने या न खेलने को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक IPL से रिटायरमेंट की ऐलान नहीं किया है. IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले. इसमें उन्होंने 24.50 की औसत से केवल 196 रन बनाए थे. इसके अलावा उनकी टीम CSK का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा और टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी. अब धोनी के IPL 2026 में खेलने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.