दिल्ली में यमुना का विकराल रूप से दहशत, UP से झारखंड तक बारिश का अलर्ट… क्या 1978 जैसी स्थिति दोहराएगी 2025 में? दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Sep 4, 2025 देश भर में बारिश कहर ढा रही है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. लगातार हो रही बरसात और हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर पहुंच गया है, जोकि खतरे के निशान के ऊपर है. यह आंकड़ा 1978 के रिकॉर्ड स्तर 207.49 मीटर के करीब है. यह भी पढ़ें दिल्ली से यात्रा करने वालों के लिए बड़ा अलर्ट: 54 ट्रेनें… Sep 4, 2025 कल पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे अरविंद… Sep 3, 2025 वहीं, आज भी दिल्ली में आंधी के साथ बरसात देखने को मिल सकती है. पांच सितंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है. छह और सात तारीख को भी दिल्ली में आंधी के साथ बारिश रह सकती है, जबकि आठ और नौ तारीख को आसमान में बादल रह सकते हैं. दिल्ली में रहने वाले बुजुर्ग साल 1978 को याद करते हुए कहते हैं कि तब यमुना ने कुछ इसी तरह विकराल रूप धारण किया था. तब सड़कों पर पानी बह रहा था. दिल्ली की कई पॉश कॉलोनियों में पानी भर गया था. लोगों को अपने घर तक छोड़ने पड़े थे. उन्हें दिल्ली के ऊपरी इलाकों में जाकर शरण लेनी पड़ी थी. बुधवार को दिल्ली के मजनू का टीला, मदनपुर खादर और बदरपुर के निवासी पानी के बढ़ते स्तर के कारण अस्थाई आश्रय स्थलों में शरण लिए हुए हैं और अब जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे हैं.प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और लोहे के रेलवे पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है. यूपी में सात सिंतबर तक बारिश उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, सात सितंबर तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में बरसात देखने को मिल सकती है. आज पश्चिमी और पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पांच सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश हो सकती है. 6 और 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम? बिहार में आज कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आज पश्चिम चंपारण, सीवान, बेगसराय, पटना, गया जी, औरंगाबाद और कैमूर समेत कुल 19 जिलों में हल्की से मध्यम जबकि शेष 19 जिलों में बेहद हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 6 सितंबर से अच्छी बारिश हो सकती है. झारखंड में रांची समेत राज्य के अलग-अलग भागों में बारिश हो रही है. कल तक कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. आज 3 जिलों पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एमपी-राजस्थान में बरसेंगे बादल एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. धार, बुरहानपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर और खरगोन समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश रह सकती है. फिर राज्य में बरसात की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. इन दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश का प्रभाव कम रह सकता है. पंजाब में बारिश का अलर्ट पंजाब में एक बार फिर बरसात को लेकर अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. पठानकोट और गुरदासपुर जिले में ऑरेंज, जबकि जालंधर,अमृतसर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, कपूरथला, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और तरनतारन में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पहाड़ों पर कैसा रहने वाला है मौसम? मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट के बाद भी कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के कुछ इलाकों में आज बारिश का यलो अलर्ट है. अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है. Share