गर्लफ्रेंड करती थी एक्स-बॉयफ्रेंड से बात, नया प्रेमी हुआ इतना नाराज… सरेराह मार दी गोली बिहार By Nayan Datt On Sep 3, 2025 बिहार के पटना में दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई थी. अब इस केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है. दरअसल, एक युवती अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद भी बात करती थी. मगर युवती के नए प्रेमी को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उसने गर्लफ्रेंड को समझाया, मगर वो फिर भी एक्स बॉयफ्रेंड से बात करती रही. इसलिए नए प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड को गोली मार दी. यह भी पढ़ें भागलपुर में बिहार का सबसे बड़ा पावर प्लांट! 2400 MW की ताकत,… Sep 3, 2025 पहली बार पकड़ाया लेकिन नहीं चेता, दूसरी बार फिर वही जुर्म;… Sep 3, 2025 घायल युवक गौतम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गौतम को गोली मारने वाला आरोपी अभिषेक पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गौतम ने अभिषेक को कॉल करके बुलाया था. इस दौरान गर्लफ्रेंड के सामने उसका अभिषेक से विवाद हुआ. दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई, जिसके बाद अभिषेक गर्लफ्रेंड से साथ वहां से चला गया. लेकिन अभिषेक प्रेमिका को छोड़कर दोबारा पिस्टल लेकर पहुंचा, और गौतम की गर्दन में गोली मार दी. फिर और फिर भाग गया. बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड दोनों से बात करती थी. घटना रामकृष्ण नगर इलाके के भूपतिपुर है. लड़की और गौतम के बीच कई सालों से अफेयर था, जबकि अभिषेक का भी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसको गौतम से प्रेमिका का बात करना अच्छा नहीं लगता था. इसी को लेकर विवाद हुआ, फिर गौतम को रास्ते से हटाने के लिए उसने जान से मारने की कोशिश की. अस्पताल में चल रहा गौतम का इलाज जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद किए हैं. अभिषेक के अन्य साथी फरार चल रहे हैं. अभिषेक को पुलिस ने अरवल से गिरफ्तार किया है. उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है. छापेमारी के दौरान से अभिषेक के घर से पिस्टल की गोलियां भी मिली हैं. वहीं, घायल गौतम का इलाज पटना में चल रहा है. Share