पहले पवन खेड़ा अब पत्नी के सामने आए 2 वोटर ID कार्ड, बीजेपी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- तेलंगाना और दिल्ली में वोटर दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Sep 3, 2025 कांग्रेस लगातार वोट चोरी को लेकर बीजेपी पर हमला कर रही है. इसी बीच अब बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं. अब इसी के बाद बीजेपी ने बुधवार को उनकी पत्नी, जो खुद भी कांग्रेस नेता हैं, उन पर भी दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. यह भी पढ़ें कल पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे अरविंद… Sep 3, 2025 फसलें तबाह, घरों में पानी… दिल्ली में यमुना का बढ़ता जल स्तर… Sep 3, 2025 बीजेपी की प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के CWC मेंबर पवन खेड़ा के पास दो-दो EPIC कार्ड मिले और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा, जो 2023 में खैरताबाद विधानसभा (60) तेलंगाना में उम्मीदवार थीं, उनके पास भी दो-दो EPIC कार्ड मिले हैं. पवन खेड़ा के बाद पत्नी पर बड़ा आरोप शाजिया इल्मी ने साथ ही सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा, वैसे ये दास्तां नई नहीं है, इटैलियन नागरिक होने के बाद भी सोनिया गांधी ने अपने आप को 1980 में वोटर लिस्ट में शामिल किया था, यानी वो भारतीय नागरिक बाद में बनीं, वोटर लिस्ट में नाम पहले शामिल हो गया. वोट चोरी का इल्जाम लगाने वाली कांग्रेस पार्टी दरअसल ‘वोट डकैती’ के लिए जानी जाती है. अमित मालवीय ने साधा निशाना इस मामले को लेकर बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, तेलंगाना के खैरताबाद (60) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और पवन खेड़ा की पत्नी, एक अन्य कांग्रेस नेता कोटा नीलिमा के पास भी दो सक्रिय ईपीआईसी (मतदाता फोटो पहचान पत्र) हैं – एक खैरताबाद (तेलंगाना में विधानसभा क्षेत्र) में पंजीकृत है और दूसरा नई दिल्ली में है. अमित मालवीय ने आगे कहा, अब यह बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस नेताओं के पास कई वोटर आईडी हैं और वे एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकृत मतदाता हैं. यह कोई संयोग नहीं है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, जो लोग ‘वोट चोरी’ में खुद लिप्त हैं, वही आम नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए बदनाम कर रहे हैं और हमारी संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं. राहुल गांधी का BJP पर अटैक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बिहार में वोटर अधिकार रैली के आखिरी दिन वोट चोरी को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम लेकर आएगी और इसके बाद पीएम मोदी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.राहुल गांधी के इसी बयान के बाद अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार में राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दावा किया कि कर्नाटक में एक लोकसभा क्षेत्र महादेवपुर से संबंधित मतदाता डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि चुनाव आयोग ने कथित तौर पर बीजेपी के इशारे पर चुनावों में “धांधली” की ताकि बीजेपी पार्टी को वोट “चुराने” और 2024 के आम चुनावों में सीट जीतने में मदद मिल सके. कांग्रेस नेता पर उनके ‘वोट चोरी’ वाले आरोप की आलोचना करते हुए मालवीय ने कहा, राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिना पर्याप्त जांच-पड़ताल के, ईमानदार मतदाताओं को निशाना बनाया और उन्हें बदनाम किया – यहां तक कि बिना सहमति के उनकी पहचान उजागर करके उन्हें खतरे में डाल दिया. Share