मुझ पर उंगली भी उठा दिया तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी… सपा कार्यकर्ताओं पर क्यों भड़कीं केतकी सिंह की बेटी विभावरी? उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 3, 2025 कुछ दिन पहले बलिया के बासंडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टोटी को लेकर बयान दिया था. वहीं, आज यानी बुधवार को लखनऊ में अखिलेश यादव पर दिए गए इस बयान से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने केतकी सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया. विधायक आवास पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह की नाबालिग बेटी विभावरी सिंह भड़क गईं. यह भी पढ़ें ‘कूद जाओ…’ पति के उकसाने पर छत से कूदी महिला, गिरने के बाद… Sep 3, 2025 कानपुर में शिवालय पार्क बनाने का फैसला वापस, मायावती ने योगी… Sep 3, 2025 उन्होंने कहा कि मेरी मां यहां नही हैं. इन्हें लगता है ये 16 साल की लड़की को डरा देंगे. अगर आपने मुझ पर उंगली भी उठा दिया तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी. समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने भाजपा विधायक केतकी सिंह के आवास पर टोटी लेकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव पर दिए गए केतकी के बयान से नाराज थे. केतकी सिंह ने क्या कहा था? बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कल यानी मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना था. उन्होंने कहा था किजब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था, तब सरकारी आवास से टोटियां गायब हो गई थीं. अखिलेश यादव पहले जनता की टोटियों का हिसाब दें फिर बात करें. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने पर केतकी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव एसी कमरे मे बैठे-बैठे थक गए होंगे तो सोचे होंगे कि चलो घुमकर आते हैं. सपा चीफ अखिलेश 28 अगस्त को राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे. Share