रात में पीजी में घुसा ‘मास्कमैन’, लड़की के हाथ-पैर बांधकर की दरिंदगी, पैसे लेकर हुआ फरार देश By Nayan Datt On Sep 3, 2025 कर्नाटक की सिलिकॉन सिटी यानी बेंगलुरु में हो रहे यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मामलों की सूची में एक और मामला जुड़ गया है. इस बार यौन उत्पीड़न की घटना महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाले एक पीजी में हुई. जानकारी के अनुसार,सुड्डागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महिला पीजी में घुसे एक व्यक्ति ने वहां एक युवती का यौन उत्पीड़न किया. यह भी पढ़ें कोलकाता में 2 तिहाई महिलाएं यूज करती हैं पब्लिक टॉयलेट, इसी… Sep 3, 2025 भूटान के प्रधानमंत्री करेंगे रामलला के दर्शन, 5 सितंबर को… Sep 3, 2025 ये घटना 29 अगस्त की भोर तीन बजे की बताई जा रही है. घटना को लेकर सुड्डागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यौन उत्पीड़न की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 29 अगस्त की भोर तीन बजे, नकाब पहने हुए एक व्यक्ति पीजी में आया और युवती के कमरे में घुस गया. युवती को पता चला कि कोई उसके कमरे में आया, लेकिन उसे लगा कि उसकी रूममेट होगी. यह सोचकर वो सो गई. फिर आरोपी व्यक्ति ने कमरे का दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया. यौन उत्पीड़न किया, मारपीट की और पैसे लेकर भाग गया इसके बाद आरोपी युवती के पास गया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. युवती को उसके व्यवहार का पता चला तो उसने विरोध किया और चीखते हुए आरोपी को लात मारी, लेकिन आरोपी ने युवती का यौन उत्पीड़न किया और उससे मारपीट की. फिर अलमारी से 2,500 रुपये निकाले और भाग गया. युवती ने सुड्डागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी की कर रही है तलाश अभी आरोपी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. हालांकि इस सवाल का जवाब भी मिलना बाकी है कि आरोपी सुरक्षा को भेदकर पीजी के अंदर कैसे घुसा. बता दें कि हाल ही में, इसी सुड्डागुंटेपल्या में एक युवक आधी रात को एक युवती का यौन उत्पीड़न करके फरार हो गया था. अब, यह घटना भी एक पीजी में हुई और आरोपी फरार है. Share