8 साल पहले गायब हुआ ‘रीलबाज’ पति गिरफ्तार, पत्नी को छोड़ दूसरी दुल्हन संग बसा ली थी नई दुनिया, ऐसे हुआ था भंडाफोड़ उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 2, 2025 उत्तर प्रदेश के हरदोई में 8 साल पहले लापता हुए पति को जब पत्नी ने अचानक इंस्टाग्राम पर देखा तो उसने पति को ढूंढ़ना शुरू किया. अब पुलिस ने इस लापता पति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उसके परिजन ने पत्नी और मायके वालों पर पति की हत्या कर शव छिपाने की शिकायत दर्ज कराई थी. तब से पत्नी तंगहाली की जिंदगी जी रही थी. फिर एक दिन जब पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दूसरी महिला के साथ अपने पति को देखा तो पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें बुर्के वाली गर्लफ्रेंड निकली लड़का! दोनों मिले, साथ में… Sep 2, 2025 पहले घरवालों को बेहोश किया, फिर झाड़-फूंक के बहाने दलित… Sep 2, 2025 हरदोई के आटामऊ की रहने वाले जितेंद्र ने शीलू नाम की लड़की से साल 2017 में शादी की थी. शीलू के गर्भवती होने के बाद पति जितेंद्र अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो जितेंद्र के घर वालों ने शीलू और उसके मायके वालों पर जितेंद्र का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद शीलू अपने मायके में रहने लगी थी. रील में देखकर पति के खिलाफ की शिकायत शीलू ने बताया कि अब उसका बच्चा भी धीरे-धीरे बड़ा होने लगा है. एक दिन वह मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रही थी. तभी एक वीडियो में दूसरी औरत के साथ उसका पति दिखाई दिया. कई लोगों से पहचान करने के बाद पति पर धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए दूसरी शादी करने को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शीलू ने पुलिस से कहा कि उस व्यक्ति ने मेरे साथ धोखा करते हुए दूसरी महिला से लुधियाना में शादी कर ली. 8 साल से लापता पति को हिरासत में लिया हरदोई के संडीला सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पत्नी शीलू ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि उसके पति ने धोखाधड़ी करते हुए दूसरी शादी की है और वह 8 साल से लुधियाना में रह रहा है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी कुछ खबरें सामने आई थीं. सभी को संज्ञान में लेकर पहचान करते हुए यह पाया गया कि रील में दिखा शख्स शीलू का लापता पति ही है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. अब उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करके लुधियाना में रील बनाने वाले आरोपी पति की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. Share