कोलकाता में सेना बनाम ममता सरकार, कल जवानों ने हटाया था टीएमसी का स्टेज, आज बंगाल पुलिस ने मिलिट्री का ट्रक रोका देश By Nayan Datt On Sep 2, 2025 पश्चिम बंगाल में सेना और ममता सरकार के बीच तनाव चल रहा है. यह तनाव तब शुरू हुआ जब कोलकाता में सोमवार को सेना के जवानों ने तृणमूल कांग्रेस का स्टेज हटा दिया था. फोर्ट विलियम से सेना आई थी जिसके बाद मेयो रोड पर तृणमूल भाषा आंदोलन के मंच को सेना ने वहां से हटा दिया. इसके बाद फिर सेना और ममता बनर्जी सरकार में ठन गई. जिसके चलते फिर अगले दिन कोलकाता पुलिस ने सेना के ट्रक को ही रोक दिया. यह भी पढ़ें Jharkhand: ₹1,53,00,000 की ठगी… शख्स ने कैसे गंवा दी जीवन भर… Sep 2, 2025 जिन 3 बड़े मुद्दों पर फ्रंटफुट पर खेली कांग्रेस, उन्हीं पर… Sep 2, 2025 सेना के ट्रक रोके जाने की वजह से राइटर्स बिल्डिंग के सामने सड़क पर हंगामा मच गया. भारी बवाल शुरू हो गया. यह सबकुछ भीड़ देखती रही. पुलिस के सूत्रों के ने बताया कि राइटर्स बिल्डिंग के सामने ट्रैफिक कंट्रोलरों ने सेना के एक ट्रक को रोक दिया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी तुरंत हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक तेज स्पीड में और खतरनाक ढंग से चलाया जा रहा था. इसके अलावा उसने ट्रैफिक सिग्नल की भी अनदेखी की. मेयर मनोज वर्मा की कार ट्रक के पीछे थी इसी वजह से जो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर उस समय मौजूद थे, उन्होंने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में ट्रक को रोक लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के मेयर मनोज वर्मा सीपी लालबाजार की तरफ जा रहे थे. ट्रक के पीछे मनोज वर्मा सीपी की कार आ रही थी. एक जवान ने कोलकाता पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है, उन्होंने दावा किया कि उनको पता ही नहीं था कि मेयर की गाड़ी ट्रक के पीछे थी. ट्रक की स्पीड भी कम थी. CCTV में क्या दिखा? सेना के जवान ने यह यह भी कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आया की यहां कोई डिवाइडर है या नहीं. रेड लाइट तो थी, लेकिन हम दूसरी तरफ जा रहे थे. हमें ध्यान आ रहा है कि गाड़ी रोड के राइट साइड मुड़ सकती थी. नो-राइट टर्न बोर्ड लगाया गया. CCTV फुटेज से सामने आया कि मेयर मनोज वर्मा सीपी की कार जवानों की कार से आगे निकल गई थी फिर जवानों का ट्रक राइट साइड मुड़ गया. जिसके बाद जवानों के ट्रक को रोकना पड़ा. सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि इस मामले की जानकारी फोर्ट विलियम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. फिर दो सैन्य अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए. Share