पहाड़ से SUV कार पर गिरा विशाल पत्थर, अंदर थी सवारियां, ऐसे छूकर निकली मौत उत्तराखंड By Nayan Datt On Sep 2, 2025 देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों बारिश की मार झेल रहा है. इस बार मानसून राज्य में खूब तबाही लेकर आया. कई जगह बादल फटे, कई जगह बाढ़ आई तो कई जगह लैंडस्लाइड हुए. अभी भी बारिश का सितम यहां जारी है. इसी बीच नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दो गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी वाहन पर अचानक विशाल बोल्डर आ गिरा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. यह भी पढ़ें पहाड़ी नदियों में तबाही, कई टरबाइन बंद, बिजली उत्पादन भी… Sep 3, 2025 CM पुष्कर सिंह धामी का मास्टर स्ट्रोक, उत्तराखंड में वीरों… Sep 2, 2025 बोल्डर वाहन के बोनट पर गिरने से वाहन को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित रहीं और किसी को चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया, हादसे के बाद कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा. एडीएम नैनीताल विवेक राय ने यात्रियों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें. हल्द्वानी में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बरसात से जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कई सड़कें मलबा आने से बंद हैं. इस मूसलाधार बारिश की वजह से सभी नदी नाले नहर उफान पर चल रही हैं. अल्मोड़ा- नैनीताल हाईवे बंद हुआ प्रशासन लगातार नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रखने की अपील कर रहा है. इसके अलावा काठगोदाम और लालकुआं क्षेत्र में कई लोगों को आपदा राहत कैंप में भेजा गया है. जिले की गौला कोसी और नंधौर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हल्द्वानी के चोरगलिया में शेरनाला आने से यातायात बंद हो गया है. इसके अलावा नैनीताल रोड पर भी कई जगह मलबा गिर रहा है. जबकि, अल्मोड़ा और नैनीताल हाईवे क्वारब के पास मलबा आने से बंद हो गया है. किसानों के सामने संकट गहराया इसी प्रकार मैदानी इलाकों में भी नदियों के भू-कटाव से किसानों के सामने संकट पैदा हुआ है. एडीएम विवेक राय का कहना है कि आवश्यक होने पर ही पर्वतीय इलाके की यात्रा करें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें. इसके अलावा नदी के पास वाले इलाकों के लोगों से भी सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है. साथ ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को 24 घंटे एक्टिव मोड में रखा गया है. Share