जालंधर: पावरकॉम व ट्रांसको के अन्तर्गत आते 12 बिजली घरों (सब-स्टेशनों) में पानी भरने के चलते लाखों उपभोक्ताओं की बत्ती घंटों तक गुल रही। इसके चलते घरेलू, इंडस्ट्री सहित कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां पेश आई। वहीं, बिजली के फाल्ट की 4400 से अधिक शिकायतों के बीच शहर के कई इलाकों में 12 से 15 घंटे तक ब्लैकआऊट रहा।
शहर में हालात इतने खराब हो गई कि कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों तक पानी पहुंच गया, जिसके चलते सप्लाई को बंद करना पड़ा। वहीं, गली-मोहल्लों में लगे मीटर बक्सों के पानी में डूब जाने के कारण सैंकड़ों इलाकों में बिजली सप्लाई परेशानी का सबब बनती हुई देखी गई।
सब-स्टेशनों में पानी भरने के क्रम में शहर का अहम 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन 7 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। ट्रांसको (टी.सी.एल.) के अन्तर्गत आते उक्त सब-स्टेशन से अधिकतर सप्लाई जालंधर सैंट्रल हलके अहम स्थानों को जाती है, इसके चलते भारी परेशानियां पेश आई।
वहीं, पावरकॉम के अन्तर्गत आते 66 के.वी. चारा मंडी, बडिंगा, मकसूदां, रेडियल, टांडा रोड, आदमपुर, काला सिंघयां, पाशटां, होशियारपुर रोड, जी.टी. रोड फगवाड़ा, दौलतपुर बिजली घरों में पानी भर गया जिसके चलते घंटों तक बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।
सुबह 4 बजे के करीब कई बिजली घरों की सप्लाई को बंद करना पड़ा, जिसमें से कई बिजली घरों को 2 घंटे के बाद चालू कर दिया गया था। सब-स्टेशनों में आलम यह रहा कि अंडरग्राऊंड केवल वाले स्थान पर पानी भरा हुआ था और फर्श पर पानी चल रहा था।