पंजाब में सुबह-सुबह गोलियों की बौछार, दहशत में लोग पंजाब By Nayan Datt On Sep 2, 2025 लुधियाना: बहादुर रोड नई सब्जी मंडी गेट नंबर 1 के बाहर नरेश नाम के युवक पर जानलेवा हमले की सूचना मिली है। नरेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसे पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे थे। यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पहले उस पर बोतलों से हमला किया गया और फिर तीन गोलियां चलाई गईं, लेकिन गनीमत रही कि नरेश बाल-बाल बच गया। इस हमले के बाद नरेश काफी घबराया हुआ है और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। Share