54 साल पहले जिसके टूटने से आई थी बाढ़, फिर वही बांध टूटा… गुरुग्राम की सड़कों पर कमर भर पानी; घंटों जाम में फंसे रहे लोग हरियाणा By Nayan Datt On Sep 2, 2025 हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार से लगातार भारी बारिश हो रही है. ऐसे में जगह-जगह पानी भर गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. इससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है. गाड़ियां घंटों-घंटों जाम में फंस रहीं. सोमवार को गुरुग्राम के लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ा. एनएच-48 पर चार किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें दिखाई दीं. यह भी पढ़ें हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया… Sep 1, 2025 साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3… Aug 28, 2025 सोमवार को हजारों गाड़ियां लाइन से जाम खुलने के इंतजार में रेंगते नजर आईं. गुरुग्राम में जारी बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर की सड़कें जलमग्न हैं और कॉलोनियों में पानी घुस गया है. यानी पूरा शहर ही पानी-पानी हो गया है. एनएच 48 की सर्विसलेन पर जलभराव के चलते गाड़ियों की रफ्तार थम गई है, लेकिन इस बाढ़ की वजह क्या है? अरावली के साथ बना बांध टूटा दरअसल, गुरुग्राम के कादरपुर गांव में अरावली के साथ बना बांध सोमवार को टूट गया. ये बांध कैचमेंट एरिया में बारिश के पानी को आबादी की तरफ से आने से रोकता है, लेकिन अब इस बांध के टूटने से कादरपुर गांव और आसपास के गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आसपास के करीब आधा दर्जन गांव में दो फीट से लेकर पांच फीट तक पानी भर गया है, जिससे परेशानी खड़ी हो गई है. 54 साल पहले आई थी बाढ़ ये बांध पहले 1971 के मानसून सीजन में टूटा था. उस वक्त भी गुरुग्राम में बांध टूटने से बाढ़ आ गई थी. अब 54 साल बाद इस बांध के टूटने से फिर से बाढ़ जैसे हालात हालात पैदा हो गए हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि हालात काबू में हैं, लेकिन लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम देने और स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने जलभराव वाले इलाकों में कर्मचारियों को तैनात किया है और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है, जिससे की कोई भी इमरजेंसी होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके. इसके साथ ही बताया गया कि 5 हजार पुलिसकर्मियों को जलभराव वाले इलाकों में सड़कों पर तैनात किया गया है. हर 10 मीटर पर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. सितंबर में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसका असर पहले ही दिन दिख गया और सोमवार, 1 सितंबर को अनुमान से ज्यादा बारिश हुई. अब भी मौसम विभाग की ओर से 5 सितंबर तक भारी बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ नियंत्रण कार्यालय को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से 24 घंटे चालू रखा गया है. Share