‘6 घंटे तक मैं रैपिडो ड्राइवर के साथ जाम में फंसी रही, मगर उन्होंने…’, गुरुग्राम के महाजाम में फंसी महिला का पोस्ट हुआ वायरल दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Sep 2, 2025 दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को ऐसा भीषण जाम लगा कि लोग घंटों ट्रैफिक में अपनी गाड़ियों में ही फंसे रहे. परेशानी की बात ये है कि आज भी मौसम कल जैसा ही रहेगा, जिसका मतलब है कि लोगों को आज भी महाजाम में फंसे रहने पड़ सकता है. हालांकि, अभी ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है. इस बीच गुरुग्राम के जाम का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कैसे टैक्सी ड्राइवर ने 6 घंटे के ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद भी उनसे एक शिकायत तक नहीं की. उन्हें सुरक्षित घर तक छोड़ा. यह भी पढ़ें 82 किमी का दिल्ली-मेरठ रूट 55 मिनट में होगा तय, 160 KM की… Sep 2, 2025 पंजाब: पुलिस पर फायरिंग कर आप MLA हरमीत फरार, रेप के आरोप… Sep 2, 2025 दरअसल, सोमवार को गुरुग्राम के मुख्य नेशनल हाइवे-48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक का रास्ता एक ट्रैफिक ट्रैप बन गया था. यहां सात से आठ किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई थी. लोग ऑफिस से घर लौटने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन सड़कों ने जैसे ठान लिया था कि आज लोगों का घर नहीं जाने देना है. नरसिंहपुर जैसे इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए थे. गुरुग्राम में कई मल्टी नेशनल से लेकर टेक की अनेक कंपनियां हैं, जहां लाखों लोग काम करते हैं. इनमें से कई लोग रोजाना दिल्ली से गुरुग्राम का सफर तय करते हैं. सोमवार को जाम में फंसने के बाद अनेको कर्मचारी से लेकर अन्य लोग जब जाम में फंसे तो सबकी हालत खराब हो गई. सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भारद्वाज भी जाम में फंसी थीं. मगर उन्होंने जाम में फंसने के बाद अपना ऐसा अनुभव शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. दीपिका भारद्वाज का पोस्ट दीपिका ने सोशल मीडिया x पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने गुरुग्राम से रैपिडो कैब बुक की थी. मेरी कैब के ड्राइवर सूरज मौर्या थे. हम जब 6 घंटे तक जाम में फंसे रहे तो उन्होंने कोई शिकायत तक नहीं की. बल्कि अपनी राइड को पूरा किया. मुझे सुरक्षित घर पहुंचाया. उन्होंने मुझे बहुत विनम्रता से कहा- मैडम, आप जो भी अतिरिक्त फेयर देना चाहें, दे दीजिए. फिर वो वहां से चले गए. भारी से बहुत भारी बारिश होगी वहीं, गुड़गांव के अधिकारियों ने भारी बारिश और आगे भी बारिश के पूर्वानुमान के कारण स्कूलों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को मंगलवार को ऑनलाइन काम करने का निर्देश दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक आज यानी मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. Share