खुल गया पुजारी की हत्या का राज, शादीशुदा महिला से बनाए थे संबंध… उसी के पति ने कर डाला काम तमाम छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Sep 1, 2025 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंदिर के पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. मामला अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, पुजारी जागेश्वर पाठक के एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे. महिला ने पति ने ही पुजारी को मारने का प्लान बनाया. फिर उसे बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला… Aug 31, 2025 सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम… Aug 31, 2025 गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुजारी को पूजा करने के बहाने बुलाया गया फिर सस्पेंशन पाइप से हमला कर उसे मार डाला. वारदात, 31 अगस्त की है. सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून से लथपथ पाई गई थी. उसके सिर पर हथियार से चोट के निशान मिले थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. बिलासपुर एसएसपी राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे. परिजनों और परिचितों के बयान के आधार पर पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही थी, तभी पुलिस को पुजारी के किसी महिला से अवैध संबंध होने का पता चला. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. तब इस हत्याकांड का राज खुला. पुलिस ने आरोपी सुरेश, हेमकुमार, धनराज, मुकेश सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा हत्या की घटना से इलाके में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया था. एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना टीम और ACCU टीम को जांच में लगाया गया. पुलिस की सक्रियता के चलते अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा दी गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुरेश की पत्नी के साथ मृतक पुजारी के अवैध संबंध थे. मंदिर के सामने खेत में खेती के दौरान आरोपी की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध बन गए थे. अवैध संबंध की वजह से पति बौखलाया था पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुरेश धुरी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था. आरोपी को पुजारी से इसी अवैध संबंध के कारण बैर था. इसी का बदला लेने आरोपी ने शनिवार रात को प्लान बनाया और अपने दोस्तों के साथ पुजारी को मोटर साइकिल की पूजा के बहाने बाहर बुलाया. इस दौरान ईंट और सस्पेंशन पाइप से पुजारी पर हमला कर हत्या कर दिया और सभी आरोपी मौके से सभी फरार हो गए. जांच के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. Share