उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोग न तो घर के अंदर सुरक्षित हैं और नहीं घर के बाहर. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आपदाओं और दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी है. रूद्रप्रयाग जिले में आपदाओं के चलते 34 लड़के बंद हैं. इन आपदाओं में 3 राजमार्ग बुरी तरह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं जिन पर आवागमन प्रभावित है. इसके अलावा 3 राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन से गुजर रहे हैं. इन हादसों के चलते केदारनाथ यात्रा को भी बंद कर दिया गया है.
ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग की बात करें तो यहा सिरोहबगड़ में बाधित चल रहा हैं. राजमार्ग कभी खुल रहा हैं तो कभी बंद हो रहा है. पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पत्थर गिर रहे हैं, वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग पर जवाड़ी में जमीन धस रही हैं. बांसबाड़ा में भी जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है. कुण्ड के पास भी मार्ग बंद हो रहा है. डोलिया देवी के पास जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है.