6159 फोन कॉल, 315 मैसेज भी भेजे, नहीं मानी तो… लेडी कंडक्टर के प्यार में हुआ बावला, सनकी आशिक की करतूत जान पुलिस भी सन्न उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने लेडी कंडक्टर को इस कदर परेशान किया कि उसे पुलिस से मदद मांगनी पड़ गई. युवक ने लेडी कंडक्टर को हजारों बार कॉल किया, सैकड़ों मैसेज भेजे और शादी का दबाव डालने लगा. जब महिला कंडक्टर ने उसकी बात नहीं मानी तो सिरफिरे ने कहा- मेरी बात मान ले नहीं तो एसिड फेंक दूंगा और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दूंगा. यह भी पढ़ें नोएडा-ग्रेनो को मिलेंगी 10 मिनी बसें, इन रूटों पर दौड़ेंगी,… Sep 1, 2025 मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग…… Sep 1, 2025 सिरफिरे आशिक की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़िता ने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला चरखारी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. यहां रहने वाली युवती ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया- एक सिरफिरा युवक कुछ समय से लगातार फोन कॉल पर शादी करने का दबाब बनाया जा रहा है. बताया कि कि जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने एसिड अटैक करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया- सिरफिरे द्वारा 6159 बार फोन कॉल और 315 मैसेज करके शादी का दबाव बनाया गया. शादी करने से इनकार करने पर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई. महोबा रोडवेज में तैनात युवती द्वारा शादी करने से इनकार करने से आक्रोशित हुए आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं की तो जान से मार देगा. चरखारी कस्बा के एक मोहल्ला की रहने वाली 30 वर्षीय युवती राज्य सड़क परिवहन निगम महोबा डिपो में कार्यरत है. आरोप है कि चरखारी का रहने वाला मुहम्मद रईस उसको प्रताड़ित कर रहा है. आरोपी ने पीड़िता को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार फोन कर शादी के लिए दबाब बनाया जिसके डर से पीड़िता नौकरी नहीं कर पा रही है. आरोप है कि आरोपी रईस ने एक मोबाइल नंबर से 4387 व दूसरे नंबर से 1772 बार कॉल की और 315 बार मैसेज भेज कर शादी करने का दबाब बनाया. दहशत के साये में जीने को मजबूर युवती आरोप है कि मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देता है. वह उससे जबरन शादी करना चाहता है. ऐसा न करने पर उसके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी देता है. आरोपी कानपुर में रहने वाली पीड़िता की बहन को भी फोन कॉल कर प्रताड़ित करता है. पीड़ित युवती ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उसका बैग छीनकर जेल भिजवाने और पिता को मेरी कहीं और शादी करने पर एसिड अटैक करने की धमकी दे रहा है. सिरफिरे की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़िता अब नौकरी करने से भी डर रही है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. Share