शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर टेटका मोड पर रविवार की सुबह एक कार चालक और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत हुई थी। इसमें एक बच्चे की की इलाज के दौरान मौत हो गई और तीन घायलों का इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी,… Sep 1, 2025 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का… Sep 1, 2025 जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र देवगांव के रहने वाले ददन पाल पिता बलदेव पाल 34 वर्ष अपनी ऑटो से देवरी गांव से देवगांव जा रहे थे, तभी टेटका मोड पर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि ददन पाल के साथ ऑटो में उनकी पत्नी कुसुम पाल 30 वर्ष, पुत्री संध्या पाल 11 वर्ष तथा पुत्र संदीप पाल उम्र 9 वर्ष भी सवार थे। टेटका मोड पर एक कर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे यह चारों लोग घायल हो गए । Share