देवास। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग के सियाघाट पर सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 400 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंस ग। किसी राहगीर ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 100 के साथ कन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे के लगभग 100 डायल पर सिया घाट सेल्फी पाईन्ट से किसी राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि एक मिनी ट्रक घाट पर से पलटकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गया है। उसके अंदर घायल फंसे हुए हैं, उनकी बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है। इसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।
थाना प्रभारी काजी, एसआई दीपक भोण्डे, सुभाष यादव, विष्णु जाटव, आरक्षक बॉबी वर्मा, शैलेन्द्र करमोदिया, सैनिक गोविन्द कर्मा व 100 डायल पायलेट माखनसिंह को तत्काल रेसक्यू सामग्री के साथ रवाना किया। टीम द्वारा घाट पर पहुंचकर रस्सों के माध्यम से नीचे घाट से खाई में पहुंचकर गाड़ी में फंसे हुए घायल गजेन्द्र राजपूत व मनोज राजपूत निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश को बमुश्किल वाहन से निकालकर घाट की चढाई से रस्से एवं स्टेचर के माध्यम से ऊपर चढ़ाकर लाया गया।
राहगीर व स्थानीय नागरिकों की सहायता से कन्नौद के सरकारी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया। सुबह के समय घटना होने तथा भौगोलिक स्थिति विकट होने पर भी राहगीर ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। समय पर सूचना देने वाले राहगीर एवं सहायता करने वालों को प्रोत्साहन इनाम हेतु म.प्र. शासन की राहवीर योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जा रहा है।